Breaking News
बेसमेंट का निर्माण करवाते समय हमेशा रखे इन बातों का खयाल, अपनाए ये वास्तु टिप्स
बेसमेंट का निर्माण करवाते समय हमेशा रखे इन बातों का खयाल, अपनाए ये वास्तु टिप्स

बेसमेंट का निर्माण करवाते समय हमेशा रखे इन बातों का खयाल, अपनाए ये वास्तु टिप्स

  • बेसमेंट बनवाते समय सही दिशा का रखे ध्यान

  • यहां बेडरूम बनवाना है निषेध

  • हवा आसानी से बेसमेंट में प्रवेश कर सकें.

बेसमेंट बनवाना वास्तु शास्त्र में अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन फिर भी अगर किसी कारणवश ऐसा करना पड़ जाए तो उसके लिए हवा पानी और शुद्धता का ध्यान रखना आवश्यक है. कभी-कभी लोग बेसमेंट बनवाते समय सही दिशा का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से उन्हें हवा पानी की परेशानी होती है, और बेसमेंट बदबूदार हो जाता है. बेसमेंट का बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो सके इसके लिए हमे चाहिए कि उसमें रोशनी और हवा का अच्छे से इंतजाम हो. जलभराव न हो. इसलिए कुछ चीजें ध्यान रखना बहुत आवश्यक है.

यह हमेशा सड़क से ऊंचा ही रखें उसे सड़क के लेवल में बिल्कुल ना मिलाएं.

हवा का पर्याप्त इंतजाम हो इसके लिए आवश्यक है कि उसमें उत्तर और पूर्वी कोने पर रोशनदान हो.

यह भी पढ़े : सूर्य ग्रहण 2022 : कब लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण ? किन गलतियों से होगी हानि, जानिए

Basement में कभी भी बाथरूम में और टॉयलेट नहीं बनवाना चाहिए इससे बेसमेंट हमेशा बदबूदार रहता है.

यह हमेशा दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से पर कोई खिड़की दरवाजा या रोशनदान न बनाएं.

उत्तरी और पूर्वी कोने पर लगने वाली खिड़कियां कभी भी सड़क से ऊंची होनी चाहिए. जिससे उसमें से सूर्य की रोशनी और हवा आसानी से बेसमेंट में प्रवेश कर सकें.

Basement  में कोई भी ऐसा सामान न रखे जो काफी दिनों तक के लिए उस में पड़ा रहे.

Basementमें कभी भी बेडरूम नही बनवाना चाहिए उसमें किचन नहीं बनाना चाहिए.

Basement को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन उसके साथ साफ सफाई का भी पूरा ध्यान देना जरूरी है.

 

About admin

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …