Breaking News

RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ के थाने में FIR दर्ज

  • RSS के कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

  • लखनऊ के 2 और कर्नाटक के 4 कार्यालयों को उड़ाने की धमकी

  • व्हाट्सएप के जरिए दी गई धमकी

यूपी डेस्क: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसको लेकर लखनऊ के मड़ियांव थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है। यह धमकी अल अंसारी इमाम रजी उन मेंहदी नाम के व्हाट्सएप के जरिए दी गई है।

लखनऊ के 2 और कर्नाटक के 4 कार्यालयों को उड़ाने की धमकी
धमकी में लखनऊ के 2 और कर्नाटक के 4 कार्यालयों को बम से उड़ाने की बात कही गई है। धमकी की भाषा हिंदी अंग्रेजी और कन्नड़ है। पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है।

RSS कार्यालय के एक कर्मचारी ने मड़ियाव थाने में की शिकायत
आरएसएस कार्यालय के एक कर्मचारी ने लखनऊ के मड़ियाव थाने में शिकायत देकर बताया कि अल अंसारी इमाम रजी उन मेंहदी नाम के एक वॉट्सएप ग्रुप के जरिए सोमवार आठ बजे कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके अलावा उन्नाव के आरएसएस कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

कार्यकर्ता को जैसे ही ग्रुप में इस तरह की बातचीत पढ़ी तो उसने अपने सीनियर से संपर्क किया। इसके बाद उस सीनियर ने राज्य के दो और सीनियर से संपर्क किया इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

व्हाट्सएप नंबर के आधार पर पुलिस की जांच शुरू
पुलिस ने बताया ने अल अंसारी इमाम रजी उन मेहंदी नाम का वॉट्सएप ग्रुप अज्ञात लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस ग्रुप में आरएसएस के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। व्हाट्सएप नंबर के आधार पर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

ग्रुप संचालित करने वाले का नहीं चला पता
हालांकि इस ग्रुप को संचालित करने वाले कौन लोग हैं या यह कहां से संचालित हो रहा है पुलिस को अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …