Breaking News

Amazon ने कर्मचारियों पर गिराया गाज, CEO एंडी जेस्सी ने कहा- छंटनी अगले साल भी रहेगी जारी

  • Amazon ने कर्मचारियों पर गिराया गाज
  • अमेजन कंपनी में कर्मचारियाें की छंटनी बरकार 
  • CEO ने कर्मचारियों को भेजा संदेश 

न्यूयॉर्क। अमेजन के कॉरपोरेट कर्मियों की बड़े पैमाने पर छंटनी जारी रहने के बीच कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एंडी जेस्सी ने कहा है कि यह सिलसिला अगले साल भी जारी रहेगा। कर्मचारियों को भेजे संदेश में जेस्सी ने कहा कि मैं बिना किसी संदेह के यह कह सकता हूं कि इस समय हमने जो निर्णय लिया है वह बहुत ही मुश्किल है।

ये भी पढ़ें:-ONGC के अगले प्रमुख के नाम की मंजूरी, अरूण कुमार सिंह होंगे नए चेयरमैन

सिएटल की कंपनी अमेजन बीते कुछ महीनों से अपने कारोबार के विभिन्न क्षेत्रों में लागत कम करने के प्रयास कर रही है। कंपनी में वार्षिक समीक्षा प्रक्रिया चल रही है जिसमें यह पता लगाया जाता है कि धन की बचत कहां और किस प्रकार की जा सकती है। जेस्सी ने कहा कि इस वर्ष की समीक्षा अधिक कठिन है जिसकी वजह आर्थिक परिदृश्य और बीते कुछ वर्षों में कंपनी में तेजी से हुई भर्तियां हैं। कंपनी ने मंगलवार को कैलिफोर्निया में अपने क्षेत्रीय अधिकारियों को सूचित किया था कि विभिन्न केंद्रों से करीब 260 लोगों को निकाला जाएगा।

जेस्सी ने कहा कि कंपनी अभी यह तय नहीं कर पाई है कि कितनों की नौकरियां प्रभावित होने वाली हैं हालांकि कुछ खंडों में कटौती जरूर की जाएगी। उन्होंने कहा वार्षिक समीक्षा प्रक्रिया अगले वर्ष भी जारी रहने वाली है। अमेजन के दुनियाभर में 15 लाख से अधिक कर्मचारी हैं।

ये भी पढ़ें:-Bank Strike: जल्द से जल्द निपटा ले बैंक का सारे काम, 19 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल

About Sakshi Singh

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …