गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू दौरा
राजौरी हमले के पीड़ितों से की मुलाकात
1 और 2 जनवरी को दहल गया था राजौरी
Amit Shah in Jammu: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू दौरे पर थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से गृहमंत्री का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।गृहमंत्री अब जम्मू में राजभवन के लिए रवाना होंगे। लिहाजा अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। वह सबसे पहले राजभवन में उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शाह ने सुरक्षा पर चर्चा के लिए तमाम बड़े अधिकारियों साथ उच्च स्तरीय बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। गृहमंत्री का ये दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि कुछ ही दिन पहले नए साल के मौके पर राजौरी में आतंकियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था।
1 जनवरी को जब देश-दुनिया के बाकी हिस्से में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। जम्मू के राजौरी जिले में मातम पसरा हुआ था। आतंकियों ने नए साल के पहले दिन जिले के डांगरी गांव में घुसकर हिंदू परिवारों पर अंधाधुंध गोलीबारी की और उनके घर के पीछे आईईडी लगाकर भाग गए। 1 जनवरी को हुए इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई थी। अगले दिन यानी 2 जनवरी को घर के पीछे लगे आईईडी के फट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई थी।
इस तरह इस आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी। इन हमलों में मारे गए लोगों में दो युवा सगे भाई, पिता और पुत्र एवं पूर्व सैनिक हैं। इस हमले के विरोध में स्थानीय लोग बीजेपी, बजरंग दल जैसे संगठन ने अगले दिन चक्का जाम कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे और पीड़ितों के परिवार से बातचीत करेंगे।
अमित शाह का जम्मू दौरा
सुबह 11.15 बजे जम्मू एयरपोर्ट पहुंचेंगे। साढ़े 11 बजे जम्मू से राजौरी के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। 12 बजे डांगरी पहुंचेंगे। यहां घटनास्थल का दौरा करेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद करीब डेढ बजे जम्मू के लिए रवाना होंगे। दोपहर दो बजे राजभवन में नागरिक प्रशासन और सुरक्षा प्रतिष्ठान के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे के आसपास वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि जम्मू में लंबे समय से कश्मीरी पंडित कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदर्शनकारियों के प्रति नरमी दिखाने के संकेत दिए हैं। इसे शाह के जम्मू दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके अलावा अगले कुछ दिनों में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्री भी केंद्र शासित प्रदेश में दाखिल होने वाली है।