अमूल और मदर डेयरी के दूध के दामों में बढ़ोतरी
अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमतों में 2 रुपये की वृद्धि
बिजनेस डेस्क: देश की दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल ने एकबार फिर दूध के दाम में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है, जिससे ग्राहकों को महंगाई का झटका लगा है। अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमतों में 2 रुपये/लीटर की वृद्धि की गई है।
बढ़ी हुई कीमत 17 अगस्त से लागू हो जाएंगी। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन, अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध और दूध उत्पादों का विपणन, अहमदाबाद और गुजरात के सौराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, डब्ल्यूबी, मुंबई और अन्य सभी बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये/लीटर की वृद्धि की है।
कंपनी के नए रेट्स के मुताबिक 500 ग्राम अमूल गोल्ड की नई कीमत अब 31 रुपये हो जाएगी, जबकि अमूल ताजा की नई कीमत 500 ग्राम 25 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा अमूल शक्ति दूध की नई कीमत 500 ग्राम 28 रुपये हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि परिचालन लागत और दूध की उत्पादन लागत में वृद्धि के चलते ये फैसला लिया गया है।
ये है नई रेट लिस्ट
- फुल क्रीम दूध – 61 रुपये
- टोंड दूध – 51 रुपये
- डबल टोंड दूध – 45 रुपये
- गाय के दूध – 53 रुपये
- टोकन दूध- 48 रुपये
बता दें कि देश में खाने – पीने की चीजों के दाम काफी बढ़ गए हैं। दाल, गेहूं, फल और सब्जियों के भाव पहले से ही चढ़े हुए हैं। पैकेट बंद दूध और डेयरी प्रोडक्ट पर जीएसटी की घोषणा के बाद डेयरी कंपनियों का यह निर्णय आम लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है।