Breaking News

दिवाली से पहले महंंगाई का जोरदार झटका, अमूल डेयरी ने दूध के दामों की बढ़ोत्तरी

  • दिवाली से पहले महंंगाई का जोरदार झटका

  • अमूल डेयरी ने दूध के दामों की बढ़ोत्तरी

  • अमूल दूध के दामों में दो रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी

बिजनेस डेस्क: दिवाली से पहले ही देश की जनता को एक बार फिर से महंंगाई का जोरदार झटका लगा है। जीं हां त्योहार आए नहीं कि चीजों के दामों में बढ़ोत्तरी होना शुरू हो गई है। ऐसे में अब ताजा जानकारी मिली है कि अमूल डेयरी ने दूध के दामों के बढ़ोत्तरी कर दी है। शनिवार को अमूल दूध के दामों में दो रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। इस हिसाब से जो फुल क्रीम अमूल दूध 61 रुपये प्रति लीटर में मिलता था, अब उसके ने दाम 2 रुपये बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

त्योहारी सीजन में Amul का जोरदार झटका, इतना महंगा हुआ दूध - Amul milk price  hiked by Rs 2 per liter ahead of festive season know the new rate chart  tutd - AajTak

अमूल के दामों में 2 रुपये की बढ़ोत्तरी
अमूल के दामों में 2 रुपये की बढ़ोत्तरी अचानक से कर दी गई है। ऐसे में आज एकदम से जब लोगों को नए रेट पर दूध मिला तो उन्हें काफी हैरानी हुई। आपको जानकारी देते हुए बता दें कि इससे पहले अमूल ने अगस्त के महीने में दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की थी। उस समय अमूल कंपनी ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर हवाला दिया था।

Amul and Mother Dairy increase the price of milk | Milk Price Hike : अमूल  और मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, 17 अगस्त से मिलेगा इतने रुपए महंगा | Milk  Price Hike

दूध की बढ़ोतरी गुजरात में नहीं हुई: मैनेजिंग डायरेक्टर
ऐसे में इस बारे में अमूल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में अमूल गोल्ड और भैंस के दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इस बढ़ोत्तरी की वजह से फैट के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन दूध की बढ़ोतरी गुजरात में नहीं हुई है।

महंगा हुआ दूध, Amul ने इतने रुपये बढ़ाए दाम, 21 मई से लागू होंगी नई कीमतें  | Zee Business Hindi

अगस्त के महीने में दूध के दामों में दो रुपये की बढ़ोत्तरी
अमूल ने अगस्त के महीने में दूध के दामों में दो रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। उस समय अमूल डेयरी ने कहा था कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन में बढ़ी लागत की वजह से अमूल दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। बीते साल की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत करीब 20% तक बढ़ गई है।
वहीं इससे पहले अमूल ने मार्च के महीने में भी दूध के दाम बढ़ाए थे। उस समय भी दूध दो रूपए लीटर महंगा हुआ था। अमूल दूध डेयरी ने बढ़े दामों को लेकर ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट ने महंगाई वजह बताई थी। फिलहाल देखा जाए तो मार्च से लेकर अभी तक अमूल दूध के दामों में 6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …