Breaking News

UP News: बुलंदशहर में हार्डवेयर व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण, जबरन कार में डालकर ले गए बदमाश

  • घर से टहलने निकले हार्डवेयर व्यापारी का अपहरण

  • कार सवार बदमाशों ने किया किडनैप

  • अपहरण के बाद इलाके में भय का माहौल

यूपी डेस्क: बुलंदशहर में थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र से 70 वर्षीय हार्डवेयर कारोबारी का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। बताया जा रहा है कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए अपनी स्कूटी एक्टिवा पर सवार होकर निकले थे लेकिन नॉवल्टी रोड स्थित एनआरईसी इंटर कॉलेज के पास घात लगाए बदमाशों ने व्यापारी का किडनैप कर लिया। उनकी स्कूटी रास्ते में लावारिस हालत में मिली है। इस घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस पूरे घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में सीएम योगी ने 12वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, कहा- टिकटों का रहा है विशेष आकर्षण

जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के थाना खुर्जा नगर के नॉवल्टी रोड के गोयनका कॉलोनी का है। यहां के मशहूर व्यापारी राजकुमार (70) हार्डवेयर व टाइल्स के बड़े व्यापारी अपने परिवार के साथ इसी कॉलोनी में रहते हैं। दिनदहाड़े अपहरण के बाद अन्य व्यापारियों समेत पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। व्यापारी के घरवालों का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंटर कॉलेज के पास अपहरणकर्ता पहले से घात लगाकर बैठे थे। वह अपनी स्कूटी खड़ी कर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने दरवाजा खोला और उन्हें जबरन पकड़कर गाड़ी के अंदर बैठाकर ले गए।

इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी श्लोक कुमार सिंह का कहना है कि व्यापारी के अपहरण की थाना पुलिस को सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी घटना की बारीकी से जांच कर रहे हैं और जल्द ही वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि शहर के अलावा आस-पास के जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है साथ ही हर जगह चेकिंग की जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि कार सवार अपहरणकर्ताओं ने घटना को अंजाम दिया है, फिलहाल सभी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें: Snake At Amit Shah Residence: अमित शाह के आवास पर मिला पांच फुट लंबा सांप

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …