Breaking News

UP News: फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर, महोबा क्रेशर कारोबारी की मौत मामले में हैं आरोपी

  • फरार IPS मणिलाल ने किया सरेंडर

  • 2020 से चल रहे थे फरार

  • पुलिस ने रखा था एक लाख का इनाम

लखनऊ: महोबा क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत मामले में फरार चल रहे आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार ने लखनऊ की एडीजे-09 कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। 2 साल से फरार चल रहे महोबा के पूर्व एसपी पाटीदार पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था और उनकी तलाश में गुजरात, राजस्थान दिल्ली समेत कई राज्यों में पुलिस छापेमारी कर रही थी। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस के साथ ही एंटी करप्शन की टीम भी जांच कर रही है। यही नहीं ईडी उनकी संपत्तियों का पूरा लेखा-जोखा जुटा रही थी। यूपी सरकार ने उनकी बर्खास्तगी के लिए केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था। इस बीच चारों ओर से कसते शिकंजे के बीच मणिलाल पाटीदार ने शनिवार को लखनऊ के एडीजे भ्रष्टाचार कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: UP News: बुलंदशहर में हार्डवेयर व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण, जबरन कार में डालकर ले गए बदमाश

मणिलाल पाटीदार पर आरोप है कि उन्होंने महोबा एसपी रहते हुए क्रेशर कारोबारी इंद्रमणि त्रिपाठी से 6 लाख रूपये रिश्वत मांगी थी। जिससे परेशान होकर 8 सितंबर 2020 को इंद्रमणि त्रिपाठी ने अपनी कार में खुद को गोली मार लिया था। उन्हें गंभीर हालत में कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान 13 सितंबर 2020 को उनकी मौत हो गई थी। कारोबारी का वीडियो वायरल होने के बाद मणिलाल पाटीदार को 9 सितंबर 2020 को सरकार ने निलंबित कर जांच के आदेश दिए थे। तब से पाटीदार लगातार फरार चल रहे थे और उनकी तलाश में टीमें लगी हुई थी। उनकी कई संपत्तियों को जब्त भी किया जा चुका है।

2014 बैच के आईपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार पर कई आरोप लगे हैं। कारोबारी की मौत के बाद यह मामला काफी तूल पकड़ा था और पाटीदार के कारनामे एक के बाद एक खुलते चले गए। जिसके बाद वह गायब हो गए और उनके पीछे पुलिस की तमाम टीमें लगी हुई थी। पाटीदार के फरार होने पर योगी सरकार और यूपी पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाया था। सरेंडर के बाद अब पाटीदार से पूछताछ के लिए टीम कोर्ट से उनकी रिमांड मांगेगी।

यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में सीएम योगी ने 12वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, कहा- टिकटों का रहा है विशेष आकर्षण

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …