Breaking News

कम हो सकती हैं अनिल देशमुख की मुश्किलें , बेटे सलिल को मामले में मिली जमानत

  • अनिल देशमुख को मिली राहत

  • बेटे सलिल को मिली जमानत

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में था सलिल

महाराष्ट्र डेस्क:- महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Former Home Minister Anil Deshmukh)के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। उनके बेटे को मनी लॉन्ड्रिंंग(money laundering) मामले में विशेष अदालत ने मंगलवार को जमानत मिल गई है ।

सलिल को जारी किया था समन

बता दें कि सलिल को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया गया था । पीएमएलए के तहत दर्ज मामलों को सुनने के लिए फरवरी में गठित विशेष अदालत (special court)ने ईडी ने आरोप पत्र जमा करने के बाद सलिल देशमुख(Salil Deshmukh) को समन जारी किया था। उन्हें इसी मामले में आरोपी बनाया गया था । सलिल ने अदालत पेश होने के बाद अपने अधिवक्ता अनिकेत निकम के जरिये जमानत अर्जी(bail application) दी जिसे स्वीकार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:-रोहित वेमुला की मां से मिले राहुल गांधी,हैदराबाद विश्वविद्यालय का छात्र था रोहित

ईडी-सलिल देशमुख आमने सामने

सलिल देशमुख ने जमानत अर्जी (Bail Plea) में कहा है कि उनपर लगाए गए आरोप तथ्यहीन (Factless) हैं। अर्जी में कहा गया है कि ईडी (ED) ने उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं किया। वह जांच में केंद्रीय एजेंसी (Central Agency) का सहयोग कर रहे थे। ईडी ने सलिल की जमानत याचिका का विरोध किया है। ईडी  ने कहा कि उन्हें दो बार समन (Summons) करने का बाद भी उपस्थित नहीं हुए जिसके बाद  गिरफ्तारी हुई। धनशोधन रोधी एजेंसी ने कहा कि सलिल न तो एजेंसी का सम्मान करते  हैं ना ही उनके मन में अदालत (Court) के प्रति सम्मान है।  ईडी मे सलिल देशमुख की जमानत अर्जी खारिज  करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:-मोरबी हादसे के आरोपियों का कोई भी वकील नहीं लड़ेगा केस, बार एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला

सीबीआई कर रही है जांच

महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने अनिल देशमुख पर वसूली का आरोप लगाया था। मामले को लेकर सीबीआई जांच कर रही है।

About Mansi Sahu

Check Also

विपक्षियों को इस बार भी नकारेगी जनता: त्रिवेंद्र सिंह

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया संबोधन विपक्षी 2024 के लोकसभा चुनाव …