Breaking News

रोहित वेमुला की मां से मिले राहुल गांधी,हैदराबाद विश्वविद्यालय का छात्र था रोहित

  • ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं रोहित वेमुला की मां

  • हैदराबाद विश्वविद्यालय का छात्र था रोहित

  • उत्पीड़न के चलते की आत्महत्या

नेशनल डेस्क:-कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हैदराबाद (hydrabad)में प्रवेश कर चुकी है। इसी बीच 2016 में हैदराबाद विश्वविद्यालय (hydrabad univercity)में उत्पीड़न की वजह से जान देने वाले रोहित वेमुला की मां भी यात्रा में शामिल हुई।कांग्रेस ने अपनी आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से वेमुला की मां के आने की जानकारी दी । साथ ही कुछ तस्वीरें भी साझा की।

ये भी पढ़ें:-चैन्नई जाएंगी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, जानिए क्यों तमिलनाडू जा रही हैं ममता?

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

वायनाड सांसद राहुल गांधी ने भी रोहित वेमुला(Rohit Vemula) की मां से मुलाकात करने के बाद एक ट्वीट किया और तस्वीरें साझा कि राहुल ने लिखा कि रोहित वेमुला, सामाजिक भेदभाव(social discrimination) और अन्याय के विरुद्ध मेरे संघर्ष का प्रतीक है, और रहेगा। रोहित की माताजी से मिल कर, यात्रा के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे कदमों को नया साहस, और मन को नई शक्ति मिली।

रोहित की मां ने किया ट्वीट

वहीं राधिका वेमुला(Radhika Vemula) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत जोड़ो यात्रा(bharat jodo yatra) के प्रति एकजुटता दिखाई. राहुल गांधी के साथ चली और कांग्रेस से संविधान को बीजेपी-आरएसएस  के हमले से बचाने, रोहित वेमुला को न्याय दिलाने, रोहित अधिनियम पारित कराने(to pass an act), उच्च न्यायपालिका(higher judiciary) में दलितों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने(To increase the representation of Dalits), सभी के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया.’

रोहित ने लड़ी न्याय की लड़ाई

दरअसल  26 वर्षीय रोहित की 17 जनवरी 2016 को मौत हो गई थी. इस घटना ने उच्च शिक्षा संस्थानों में जातिवाद (Casteism)के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ दिया था। रोहित ने आत्महत्या से पहले लिखे अपने लैटर में किसी को दोषी नहीं ठहराया था। उन्होंने हैदराबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के हॉस्टल के एक रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। वह आंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन (Ambedkar Students Association)के मेंबर थे और कॉलेज कैंपस में दलितों के हक और न्याय की लड़ाई के लिए मशहूर थे।

ये भी पढ़ें:-मोरबी हादसे के आरोपियों का कोई भी वकील नहीं लड़ेगा केस, बार एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …