Breaking News

मोरबी हादसे के आरोपियों का कोई भी वकील नहीं लड़ेगा केस, बार एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला

  • मोरबी बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला

  • कोई वकील नहीं लड़ेगा दोषियों का केस

  • हादसे में मृतकों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी

गुजरात डेस्क:-गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे(bridge accident) में मृतकों की संख्या बढ़कर 135 से ज्यादा हो गई है। औऱ घायलों की संख्या 143 पर पहुंच गई है । राहत और बचाव कर्मियों(relief and rescue personnel) ने 170 लोगों का रेस्क्यू किया है। सोमवार 1 नवंबर को पीएम मोदी भी मोरबी पहुंचे । इसी बीच मोरबी बार एसोसिएशन(Morbi Bar Association) ने एक बड़ा फैसला लिया है। बार एसोसिएशन ने कहा कि जो भी इस घटना में दोषी बनाए गए हैं।कोई भी वकील उनका केस (case)नहीं लड़ेगा।

 

ये भी पढ़ें:-चैन्नई जाएंगी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, जानिए क्यों तमिलनाडू जा रही हैं ममता?

पीड़ितों से मिले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मोरबी में हुए हादसे के पीडितों से मिलने पहुंंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। जिसके बाद पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ हाई-लेवल बैठक (High Level Meeting) की। पीएम ने बैठक में विस्तृत रिपोर्ट के साथ जांच करने के आदेश दिए।

ये भी पढ़ें:-Pune Hotel Fire: पुणे के एक मशहूर होटल की चौथी मंजिल में लगी आग, हताहत होने की नहीं कोई खबर

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला

वहीं गुजरात के मोरबी (Morbi Bridge Collapse) में हुए हादसे का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है। हादसे की जांच को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। दायर याचिका में हादसे की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस(retired justice) की अध्यक्षता में कराने की मांग की गई है। से कम छह घायलों से बातचीत की। गुजरात के स्वास्थ्य सचिव मनोज अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा की पीएम मोदी ने घायलों से मुलाकात की और सहानुभूति के साथ उनसे घटना के बारे में पूछा. उन्होंने अस्पताल में चल रहे उपचार के बारे में भी उनसे बात की।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …