Breaking News

चैन्नई जाएंगी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, जानिए क्यों तमिलनाडू जा रही हैं ममता?

  • चैन्नई जाएंगी ममता बनर्जी

  • कार्यवाहक राज्यपाल के पारिवारिक कार्यक्रम में होंगी शामिल

  • तमिलनाडू के सीएम से ममता की होगी मुलाकात

  • तमिलनाडू सरकार ने की पुष्टि

नेशनल डेस्क:- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी(West Bengal CM Mamata Banerjee) 2 नबंवर को तमिलनाडू(Tamil Nadu) दौरे पर जा रही हैं। सीएम के दौरे की  पुष्टि तमिलनाडू सरकार की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति(Press release) में की गई है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ममता बनर्जी बुधवार को चेन्नई श्कीर(Chennai) अपनी यात्रा के दौरान चेन्नई में कैंप कार्यालय में तमिलनाडु के अपने समकक्ष एम.के. स्टालिन से मुलाकात करेंगी।

ये भी पढ़ें:-मोरबी हादसा मामले में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, तय हुई तारीख

जानिए क्यों चैन्नई जा रहीं हैं ममता  

बता दें कि ममता बनर्जी राज्य के कार्यवाहक राज्यपाल ला गणेशन(Acting Governor La Ganesan) के एक पारिवारिक कार्यक्रम(family event) में भाग लेने के लिए चेन्नई जाएंगी। ममता यहां गणेशन के बड़े भाई के जन्मदिन (Birthday)में शिरकत करेंगी । इसी दौरान एम के स्टालिन(MK Stalin) से भी ममता मिलेंगी ।लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) के पहले भाजपा विरोधी दो नेताओं के बीच मुलाकात से फिर से भाजपा विरोधी नेताओं(anti BJP leaders) को एकजुट करने की ममता बनर्जी पहल को गति मिल सकती है।

गणेशन अपनी पत्नी संग जा चुके हैं ममता के घर 

इससे पहले भी ममता औऱ गणेशन कई बार पारिवारिक कार्यक्रमों में मिल चुके हैं।  इसी साल काली पूजा(Kali Puja) के मौकेे पर पश्चिम  बंगाल के कार्यवाहक राज्यपाल एल गणेशन ममता के 30 बी हरीश चटर्जी स्ट्रीट (Harish Chatterjee Street)पर उनके आवास पर पूजा में भाग लेने गए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी। सीएम ने अपने आवास की भी सैर कराई थी।इसी दौरान राज्यपाल ने ममता को उनके भाई के 80वें जन्मदिन (80th birthday)पर चैन्नई आने का निमंत्रण दिया था।

धनखड़ के जाने के बाद हुआ था पद  खाली

दरअसल जगदीप धनखड़(Jagdeep Dhankhar) के उपराष्ट्रपति(Vice President) बनने के बाद पश्चिम बंगाल में राज्यपाल का पद खाली हो गया था। जिसके बाद मणिपुर के राज्यपाल गणेशन (Manipur Governor Ganesan)के पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें:-गुजरात चुनाव को लेकर आप ने जारी की 8वीं लिस्ट, 108 उम्मीदवारों का ऐलान

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …