Breaking News

26 जनवरी से पहले दिल्ली में दीवारों पर लिखे राष्ट्र विरोधी,खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

  • दीवार पर ‘खालिस्तान ज़िंदाबाद’ नारे लिखे गए

  • दीवारों पर यह नारे पेंट से लिखे गए थे

  • मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी

(नेशनल डेस्क) 26 जनवरी से पहले पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी, विकास पुरी, पश्चिम विहार समेत कई इलाके में दीवारों पर ‘राष्ट्र विरोधी’ और ‘खालिस्तान समर्थित नारे’ लिखे मिले। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत इन जगहों पर नारों को मिटवाया। अलग-अलग इलाकों में दीवारों पर यह नारे पेंट से लिखे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि दीवार पर ‘खालिस्तान ज़िंदाबाद’ और ‘ रेफरेंडम 2020’ जैसे नारे लिखे गए थे। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि कुछ लोगों ने दिल्ली में कुछ स्थानों पर राष्ट्र-विरोधी, खालिस्तान-संबंधी नारे लिख दिए थे। यह सुरक्षा-संबंधी मुद्दा नहीं है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा का बयान आया है कि कुछ लोगों ने देश विरोधी, खालिस्तान संबंधी नारे दिल्ली की किसी दीवार पर लिखे थे। यह सुरक्षा का मुद्दा नहीं है। जिसने भी ये किया है उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

सुमन नलवा ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस का हर विभाग यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि गणतंत्र दिवस से पहले कोई भी गलत गतिविधि न हो। आज जो हुआ उससे हमारे सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। चूंकि एसजेएफ एक प्रतिबंधित संस्था है इसलिए वो लोगों के बीच अपनी पहचान बनाना चाहती है और वह खबरों में भी रहना चाहती  है।
हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भलस्वा डेयरी से आतंकी जगजीत उर्फ याकूब और नौशाद को गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के K2 डेस्क के ऑर्डर पर काम कर रहे थे। इनके निशाने पर हिंदुवादी नेता थे। इन्होंने दिल्ली में एक हिंदू के टुकड़े-टुकड़े कर वीडियो बनाए थे। यह वीडियो पाकिस्तान में अपने आकाओं को भेजे भी थे। दोनों आतंकियों को पंजाब में 4 हिंदुवादी नेताओं को खत्म करने का टारगेट दिया गया था। इनमें दो नेता शिवसेना के थे।
दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी 12 जनवरी 2023 को हुई थी। 56 साल का नौशाद पाकिस्तानी आतंकी समूह हरकत-उल-अंसार से जुड़ा बताया गया था। वह हत्या के 2 मामलों में उम्रकैद और विस्फोटक अधिनियम के एक केस में 10 साल की सजा भी काट चुका है। वहीं, जगजीत सिंह के देविंदर बंबीहा गिरोह समूह से जुड़े होने के बारे में खबर आई थी। 29 साल के जगजीत के खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप से भी संबंधों का शक जताया गया था।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …