Breaking News

UGC NET परीक्षा दिसंबर सत्र 2022 का आवेदन आज से शुरु, 17 जनवरी तक होगा रजिस्ट्रेशन

  • UGC NET परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक

  • UGC NET परीक्षा दिसंबर सत्र 2022 का आवेदन आज से शुरु

  • 29 दिसंबर से 17 जनवरी तक होगा आवेदन

नई दिल्ली। सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति मानदंडों के तहत राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एनटीए के एक अधिकारी ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 83 विषयों में आयोजित की जाएगी।

ये  भी पढ़ें:-थाई स्माइल एयरवेज की उड़ान में यात्रियों के बीच जमकर मारपीट,वीडियो हुआ वायरल

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को नेट परीक्षा आयोजित करने का दायित्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सौंपा है। यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में भारतीय नागरिकों के सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो बनने के लिये पात्रता निर्धारित करती है।

अधिकारी ने कहा कि एनटीए द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो के दिसंबर संस्करण और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिये कम्प्यूटर आधारित प्रारूप में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिये ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से 17 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगा। इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है।

ये  भी पढ़ें:-फरीदाबाद में युवक ने 7 साल की मासूम के साथ की दरिंदगी,उतारा मौंत के घाट

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …