Breaking News

थाई स्माइल एयरवेज की उड़ान में यात्रियों के बीच जमकर मारपीट,वीडियो हुआ वायरल

  • थाई स्माइल एयरवेज में यात्रियों के बीच मारपीट

  • क्रू स्टाफ उन्हें शांत कराने की कोशिश करते रहे

  • थाई स्माइल एयरवेज ने 37C सीट के पैसेंजर को आरोपी बताया 

(नेशनल डेस्क) थाई स्माइल एयरवेज की एक उड़ान में यात्रियों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है।जानकारी के मुताबिक, यह घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई जब विमान उड़ान भरने वाला था. इस दौरान क्रू स्टाफ उन्हें शांत कराने की कोशिश करते रहे. इसी बीच, किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लियावीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बात पर पहले दो पक्षों में कहासुनी होती है. फिर कुछ लोग इकट्ठा हो जाते हैं और एक शख्स को बुरी तरह से पीटने लगते हैं. इस दौरान अगल-बगल के लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे. इस मामले पर थाई स्माइल एयरवेज ने अपनी रिपोर्ट में 37C सीट पर बैठे पैसेंजर को आरोपी बताया है।

वायरल हो रहे वीडियो में सह-यात्रियों और केबिन क्रू को लड़ाई रोकने के लिए कहते सुना जा सकता है. फिलहाल इस मामले में अब तक थाई स्माइल एयरवेज की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं, मारपीट में शामिल यात्रियों पर कार्रवाई की जानकारी भी नहीं मिली है. दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस मामले को लेकर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने कहा है कि उन्होंने मामले का संज्ञान ले लिया है और जिम्मेदार अथॉरिटी से जवाब मांगा है। दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वहीं, थाई स्माइल एयरवेज ने इस घटना को लेकर इंडियन एविएशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया को रिपोर्ट सौंपी है और कहा है कि 37C सीट पर बैठे पैसेंजर ने सुरक्षा नियमों को मानने से इनकार किया था।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …