Breaking News

असदुद्दीन ओवैसी का केंद्र सरकार पर तंज, कहा- ताजमहल नहीं बनता तो 40 रुपये में मिलता पेट्रोल

  • असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

  • देश में महंगाई, बेरोजगारी के लिए मोदी नहीं मुगल जिम्मेदार

  • ताजमहल नहीं होता तो 40 रुपये में मिलता पेट्रोल

नेशनल डेस्क: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी आए दिन कई मुद्दों पर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। वहीं, ओवैसी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। ओवैसी ने सरकार पर तंज कसा है।

ओवैसी ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी के लिए मोदी नहीं मुगल जिम्मेदार हैं। बच्चों के पास नौकरी नहीं है, इसके लिए बादशाह अकबर जिम्मेदार हैं। ताजमहल नहीं होता तो 40 रुपये में मिलता पेट्रोल। जिसका एआईएमआईएम के ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा किया है।

मुगलों से पहले अशोक, चंद्रगुप्त की हुकूमत थी: ओवैसी
ओवैसी ने पूछा कि मुगलों से पहले अशोक, चंद्रगुप्त की हुकूमत थी, लेकिन भाजपा की आंखों में सिर्फ मुगल दिखता है। एक आंख में मुगल दूसरी में पाकिस्तान दिखता है। हमें ना मुगलों से लेना है और ना पाकिस्तान से मतलब है। जिन्ना से हमें क्या करना है। हमने जिन्ना के पैगाम को ठुकरा दिया था।

भारत हमारा वतन है: ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि आजादी के 75 साल का जश्न हम 15 अगस्त को मनाने जा रहे हैं। उनके दादा और परदादा ने पाकिस्तान के पैगाम को ठुकराया था। भारत को अपना वतन माना था। भारत हमारा वतन है और हम भारत को नहीं छोड़ेंगे। भारत को छोड़कर जाना तो दूर की बात। हम जिंदा भी रहेंगे तो इस धरती पर सीना तानकर रहेंगे और मरेंगे भी तो इसी जमीन के अंदर जाएंगे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …