आजम खान के विवादित बयान का मामला
आजम खान पर गंभीर धाराओं में केस हुआ दर्ज
महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस किया दर्ज
यूपी डेस्क: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान अपने विवादित बयानों को लेकर हर समय चर्चा में बने रहते हैं। वहीं, हाल ही में रामपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार में आजम खान के विवादित बयान का मामला सामने आया है। उन्होंने एक जनसभा में महिलाओं को लेकर बयान दे दिया, जिसके कारण नाराज महिलाओं ने उनके विरूद्ध रामपुर के गंज थाने में केस दर्ज करवा दिया है।
आजम के बिगड़े बोल
29 नवंबर को शुतरखाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सपा नेता आजम खान ने कहा था कि ‘जो तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है, चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चों तुम्हारी मुस्कुराहट की कसम खाकर कहता हूं बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आजम खान से, बाहर निकलना भी है या नहीं।
सपा नेता के इस बयान पर शिकायतकर्ता महिला शहनाज ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आजम खान पर धारा 394 B,354A, 353A 505,504,509,125 में मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता शहनाज ने खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कभी महिलाओं की इज्जत नहीं की। हम सब ने उन्हें हमेशा वोट किया है लेकिन आज उनके बयान से तकलीफ हुई है।
विवादित बयानों के कारण ही गई विधायकी
आजम खान के विवादित और भड़काऊ बयानों की एक लंबी फेहरिस्त है। सपा नेता खान की ओर से भड़काऊ भाषण देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के कारण ही अदालत ने पिछले दिनों एक मामले में उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई। इसी के चलते रामपुर नगर में विधानसभा उपचुनाव हो रहा है।