Breaking News
murder sidhu moose wala

मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गिरफ्तार, कैलिफोर्निया से पकड़ा

  • मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गिरफ्तार

  • कैलिफोर्निया से पकड़ा गया गैंगस्टर गोल्डी बराड़

  • 29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

नेशनल डेस्क: जाने-माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पुलिस ने आज कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर को 20 नवंबर के आसपास हिरासत में लिया गया। हालांकि, अभी तक कैलिफोर्निया पुलिस ने इस संबंध में औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।

goldy brar: Sidhu Moose Wala murder mastermind Goldy Brar detained in US -  The Economic Times Video | ET Now

गोल्डी बराड़ पर 2 करोड़ का इनाम
पंजाबी गायक मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ के लंबे समय तक फरार रहने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। वह देश छोड़ने तक की चेतावनी दे चुके हैं। सिंह ने पंजाब पुलिस और भारतीय खुफिया एजेंसियों से गोल्डी के ऊपर इनाम घोषित करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि जो भी गोल्डी की पता बताएगा, उसे वह दो करोड़ रुपये देंगे।

Sidhu Moose Wala muder: Mastermind Goldy Brar reportedly detained in  California | India News – India TV

कौन है गैंगस्टर गोल्डी बराड़
सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ जरायम की दुनिया का बड़ा नाम है। वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। उसके ऊपर 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर हत्या, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश रचने और हथियारों की तस्करी का आरोप है। पिछले दिनों गोल्डी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था। वह युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या में भी आरोपी है।

Sidhu Moosewala murder mastermind gangster Goldy Brar detained in  California | India News | Zee News

मिली जानकारी के मुताबिक, गोल्डी का जन्म साल 1994 में पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में हुआ था। साल 2017 में छात्र वीजा पर वह कनाडा चला गया और वहां बीए की डिग्री ली। कुख्यात गैंगस्टर वहीं से भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था। अदालत से भगोड़ा घोषित किए जा चुके गोल्डी को A+ का गैंग्सटर माना जाता है।

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला पंजाब के DGP ने कहा-जल्द ही कटघरे  में होगा गोल्डी बराड़ Sidhu Moose Wala Murder case investigation Goldy Brar  Lawrence Bishnoi

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या इस साल 29 मई को मानसा के गांव जवाहरके में कर दी गई थी। मूसवाला पर 6 शूटरों ने गोलियों बरसाई थी। उस समय वह अपनी थार जीप में सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रहे थे। पुलिस 6 शूटरों में से 4 को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो मुठभेड़ में मारे गए।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …