Breaking News

UP News: मेरठ में 160 बिजलीघरों पर लटके ताले, हड़ताल के कारण कई कस्बे व शहर अंधेरे में डूबे

  • मेरठ में बिजली कर्मचारी की हड़ताल

  • हड़ताल के कारण 160 बिजलीघरों पर लटके ताले

  • कई कस्बे व शहर अंधेरे में डूबे

यूपी डेस्क: मेरठ में बिजली कर्मचारी की हड़ताल के कारण जिले के सभी 160 बिजलीघरों पर ताले पड़े है। वहीं, गंगा खादर इलाके समेत कई इलाको में 24 घंटे से बिजली की सप्लाई बंद है। बिजली बंद होने के कारण शहर, कई कस्बे पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे।

MP में समाधान योजना लागू: बिजली बिल की 40% मूल बकाया राशि होगी माफ, इस तारीख तक करें आवेदन - samadhan plan launched in mp 40 percent dues of electricity bill will

1 महीने पहले आंदोलन का हुआ था ऐलान
इसके पीछे का कारण बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना है। 1 महीने पहले आंदोलन का ऐलान हुआ था। वहीं, उपभोक्ताओं का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Up: 160 Power Stations Are Locked And In Many Villages, Supply Is Closed For 24 Hours In Meerut District - मेरठ का हाल: 160 बिजलीघरों पर लगा रहा ताला, दर्जनों गांवों में

विद्युत कर्मचारियों ने 29 नवंबर से ऊर्जा भवन में प्रदर्शन किया था शुरू
उपभोक्ता मीटर संबंधी व अन्य विद्युत संबंधी कार्य कराने के लिए परेशान घूमते रहे। उधर, हजारों कर्मचारियों ने संविदाकर्मियों को साथ लेकर ऊर्जा भवन में एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारियों ने 29 नवंबर से ऊर्जा भवन में प्रदर्शन शुरू किया था।

160 बिजली घरों पर कर्मचारियों ने नहीं किया कार्य
दो दिन लगातार धरना प्रदर्शन करने के बाद तीसरे दिन बृहस्पतिवार को सभी कर्मचारी एकजुट हो गए। शहर के 52 और पूरे जिले में करीब 160 बिजली घरों पर कर्मचारियों ने कार्य नहीं किया। प्रदर्शन में 1200 कर्मचारियों के साथ जिले भर से 1365 संविदा कर्मचारी भी पहुंचे।  बिजलीकर्मी अपनी कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे।

लटकते तारों का जंजाल होगा खत्‍म, मेरठ समेत 14 जिलों में विकसित होगा अंडरग्राउंड बिजली सप्लाई सिस्टम - Underground power supply system will be developed in 14 districts ...

ये हैं प्रमुख मांगें

  • ऊर्जा निगम में चेयरमैन, प्रबंध निदेशकों व निदेशकों की भर्ती नियमित चयन प्रक्रिया से हो।
  • विद्युत कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद व पहले कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाए।
  • पावर सेक्टर इम्प्लॉइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।
  • वर्ष 2000 के बाद सेवा में आए सभी कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो।
  • कर्मचारियों व अभियंताओं के समस्त भत्तों का पुनरीक्षण किया जाए।
  • कई वर्षों से लंबित बोनस का भुगतान किया जाए।
  • रियायती बिजली की सुविधा पूर्ववत जारी रखी जाए।
  • सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …