Breaking News

Rampur Byelection 2022: चुनाव-प्रचार में आजम खान ने दिया विवादित बयान, गंज थाने में हुआ केस दर्ज

  • आजम खान के विवादित बयान का मामला

  • आजम खान पर गंभीर धाराओं में केस हुआ दर्ज

  • महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस किया दर्ज

यूपी डेस्क: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान अपने विवादित बयानों को लेकर हर समय चर्चा में बने रहते हैं। वहीं, हाल ही में रामपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार में आजम खान के विवादित बयान का मामला सामने आया है। उन्होंने एक जनसभा में महिलाओं को लेकर बयान दे दिया, जिसके कारण नाराज महिलाओं ने उनके विरूद्ध रामपुर के गंज थाने में केस दर्ज करवा दिया है।

तो बच्चा मां के पेट से निकलने से पहले पूछता', बयान पर आजम खान के खिलाफ महिलाओं  ने दर्ज कराया केस - Case Registered Against Azam Khan Over his  Controversial Remark in

आजम के बिगड़े बोल
29 नवंबर को शुतरखाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सपा नेता आजम खान ने कहा था कि ‘जो तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है, चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चों तुम्हारी मुस्कुराहट की कसम खाकर कहता हूं बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आजम खान से, बाहर निकलना भी है या नहीं।

सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

सपा नेता के इस बयान पर शिकायतकर्ता महिला शहनाज ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आजम खान पर धारा 394 B,354A, 353A 505,504,509,125 में मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता शहनाज ने खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कभी महिलाओं की इज्जत नहीं की। हम सब ने उन्हें हमेशा वोट किया है लेकिन आज उनके बयान से तकलीफ हुई है।

azam khan statement on jayaprada, विवादित बयान पर सवाल करने वाले पत्रकारों  पर भड़के आजम, कहा- 'आपके वालिद की मौत में आया था' - azam khan attacked  journalists while his visit in

विवादित बयानों के कारण ही गई विधायकी
आजम खान के विवादित और भड़काऊ बयानों की एक लंबी फेहरिस्त है। सपा नेता खान की ओर से भड़काऊ भाषण देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के कारण ही अदालत ने पिछले दिनों एक मामले में उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई। इसी के चलते रामपुर नगर में विधानसभा उपचुनाव हो रहा है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …