जनवरी 2023 में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी
नेशनल डेस्क: नया साल यानी 2023 के आगमन में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में हर ओर छुट्टियों का माहौल है। ऐसे में जिन लोगों के बैंक को लेकर काम हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाए। देश की सुप्रीम बैंक यानी रिजर्व बैंक इंडिया ने साल 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।
सूची के अनुसार, पूरे देश के बैंक जनवरी 2023 में 14 दिन बंद रहेंगे। छुट्टियों की जो लिस्ट आरबीआई ने जारी की है, इसमें से कई राष्ट्रीय अवकाश हैं, तो कुछ स्थानीय अवकाश हैं, जैसे हिमाचल दिवस और मिशनरी दिवस। स्थानीय अवकाश वाले दिन संबंधित राज्यों में ही बैंक की शाखाएं बंद रहती हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि अगले साल जनवरी में कितने दिनों के लिए बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।
जनवरी 2023 में कब-कब यूपी में बंद रहेंगे बैंक
- 1 जनवरी – रविवार के कारण यूपी समेत पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
- 2 जनवरी – मिजोरम में नए साल की छुट्टी पर बैंक बंद रहेगा।
- 11 जनवरी – मिशनरी दिवस के अवसर पर मिजोरम में सभी बैंक बंद होंगे।
- 12 जनवरी – स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 14 जनवरी – महीने के दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
- 15 जनवरी – रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 16 जनवरी – उझावर थिरुनाली के अवसर पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में तो वहीं, कनुमा पांडुगा के मौके पर आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
- 22 जनवरी – रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 23 जनवरी – नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर असम में बैंक बंद रहेंगे।
- 25 जनवरी – राजत्व दिवस के चलते हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 28 जनवरी – महीने के चौथे शनिवार के मौके पर बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी।
- 29 जनवरी – रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 31 जनवरी – मी-दम-मी-फी के दिन असम में बैंक बंद रहने वाले हैं।
बता दें कि बैंकों में अवकाश रहने के दौरान भी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। आप आसानी से ऑनलाइन लेनदेन कर पाएंगे। एटीएम से मिलने वाली सेवाएं भी सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी।