Breaking News

BCCI का बड़ा फैसला, भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को मिलेगी बराबर सैलरी

  • BCCI ने लिया बड़ा फैसला

  • सभी क्रिकेटर्स को मिलेगी बराबर सैलरी

  • पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को बराबर सैलरी

  • BCCI के महासचिव ने दी जानकारी

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेटर्स (Indian Female Cricketers) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने ऐलान किया कि अब से पुरुष और महिला खिलाड़ियों को बराबर सैलरी (Equal Salary) मिलेगी। बीसीसीआई के महासचिव जय शाह (Jay Shah) ने खिलाड़ियों की फीस को ट्वीट किया है।

ये भी पढ़ें: आज से बांके बिहारी मंदिर के खुलने का बदल जाएगा समय, जानें कब हुआ करेंगे ठाकुरजी के दर्शन

जय शाह ने दी जानकारी

जय शाह ने ट्वीट कर खिलाड़ियों के फीस (Player’s Fees) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने भेदभाव (Discrimination) से निपटने की दिशा में पहला कदम उठा लिया है। शाह ने लिखा कि हम महिला क्रिकेटर्स के लिए वेतन इक्विटी नीति (Equal Salary Policy) लागू कर रहे हैं। पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी, क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता (Gender Equality) के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने पैथोजन रिडक्शन मशीन का किया लोकार्पण, मरीजों को इलाज में मिलेगी राहत

खिलाड़ियों की फीस को लेकर ट्वीट

बीसीसीआई सचिव ने लिखा कि महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच की फीस दी जाएगी। टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये, 6 लाख रुपये वनडे मैच के लिए और T20I के लिए 3 लाख रुपये दिए जाएंगे।

मिताली राज ने जताई खुशी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व  कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने बीसीसीआई के फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने लिखा कि भारत में महिला क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक फैसला (Historic Decision) है। अगले साल डब्ल्यूआईपीएल के साथ पे इक्विटी पॉलिसी(Equity Policy) , हम भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने बीसीसीआई  और जय शाह को धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा कि आज सचमुच खुशी हुई।

About Mansi Sahu

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …