Breaking News

UP News: मैनपुरी में चाय पीने से दो मासूम सहति तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

  • मैनपुरी में चाय पीने से 3 की मौत

  • भैयादूज पर घर आए थे रिश्‍तेदार

  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

यूपी डेस्क: मैनपुरी के औंछा थाना के नगला कन्हई गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब आज सुबह गुरुवार को चाय पीने से दो मासूम बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों को हालत गंभीर बनी हुई है। एक-एक कर जब सभी बेहोश हुए तो परिवार के लोगों के होश उड़ गए। तत्परता से सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: BCCI का बड़ा फैसला, भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को मिलेगी बराबर सैलरी

 

मामला मैनपुरी जिले के औछा थाना क्षेत्र के गांव नगला कन्हई की है। जहां शिवनंदन के घर सुबह भाई दूज की तैयारी चल रही थी। ससुर रविंद्र सिंह निवासी तिलकपुर जनपद फिरोजाबाद घर आए हुए थे। सभी लोग चाय पीने के लिए बैठे थे, चाय पीने के बाद रविंद्र सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। वह बेसुध होकर गिर पड़े। परिजन जब तक उन्हें संभालते, तब तक शिवनंदन का पुत्र छह वर्षीय पुत्र शिवांग और पांच वर्षीय पुत्र दिव्यांश की भी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने रविंद्र सिंह, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हादसे की सूचना मिलने के बाद सीएमओ डॉक्टर पीपी सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली। एएसपी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। एएसपी ने घटना के संबंध में परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटाई। पुलिस ने घटनास्थल पर चाय बनाने से जुड़े सामान को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। जबिक दो लोगों की हालत गंभीर हैं। उन्हें उपचार के लिए सैफई रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: MP News: भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस टैंक लीक, चपेट में आए 11 लोग

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …