Breaking News

दिल्ली MCD चुनाव को लेकर सियासत, गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे केजरीवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

  • दिल्ली में ‘कूड़ा पॉलिटिक्स’

  • MCD चुनाव पर आप VS बीजेपी

  • गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे केजरीवाल

  • केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

नेशनस डेस्क: दिल्ली एमसीडी चुनाव (MCD Election) को लेकर सियासत शुरु हो गई है। दिल्ली  में कूड़ा को लेकर राजनीति (Politics) गरमा गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal)आज गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला।

ये भी पढ़ें: BCCI का बड़ा फैसला, भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को मिलेगी बराबर सैलरी

गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे केजरीवाल

गाजीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur Landfill Site) के दौरे पर उनके साथ पार्टी के तमाम कार्यतकर्ता (AAP Workers) मौजूद रहें। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल में बीजेपी ने दिल्ली को कूड़े के 3 पहाड़ दिए हैं। सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती (Challenge) दी है। उन्होंने बीजेपी से सवाल किया। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी बताए कि एमसीडी में पिछले 15 साल में क्या काम किया?

अमित शाह पर हमला

उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले मुझसे पूछते हैं कि हमने दिल्ली के अंदर क्या काम किया। केजरीवाल ने कहा कि मुझसे पूछने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के लोग ही बता देंगे कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली में क्या काम किया है। अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आए, मुझे गालियां दीं। उन्होंने मुझ पर दिल्ली एमसीडी को फंड न देने का आरोप लगाया। मैं गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं कि आपने दिल्ली में एमसीडी को कितना फंड दिया है? केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री दिल्ली को केंद्र शासित प्रदेश कहकर अपनी जिम्मेदारी से वो दूर भागते हैं। बता दें कि, केजरीवाल के लैंडफिल साइट दौरे से पहले बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Workers) वहां पहुंच गए और धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया था।

ये भी पढ़ें: मैनपुरी में चाय पीने से दो मासूम सहति तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

पहले किया था ऐलान

बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था कि बीजेपी के एक नेता से मैंने पूछा- 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये। तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये और पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया। उन्होंने बताया कि कल सुबह गुरुवार को गाजीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊंगा।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …