Breaking News

अकासा एयर की फ्लाइट से पक्षी टकराया, दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान को कराया लैंड

  • अकासा एयर की फ्लाइट से टकराया पक्षी 

  • दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान को कराया लैंड

  • अहमदाबाद से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट 

नेशनल डेस्क: अकासा एयर की फ्लाइट से पक्षी टकरा गया। ये घटना तब सामने आई, जब फ्लाइट अहमदाबाद से दिल्ली आ रही थी। बर्ड हिट के बाद विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही लैंड हुआ। हालांकि फ्लाइट के डैमेज होने की खबर सामने आई है। अकासा की पहली कमर्शियल फ्लाइट अगस्त में शुरू हुई थी।

फ्लाइट से पक्षी टकराया, सामने आया ये अपडेट | The bird collided with the  flight, then what happened... | फ्लाइट से पक्षी टकराया, फिर जो हुआ...

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि 27 अक्टूबर को अकासा B-737-8 (Max) विमान VT-YAF ऑपरेटिंग फ्लाइट QP-1333 से 1900 फीट की चढ़ाई के दौरान एक पक्षी टकरा गया. लैंडिंग के बाद दिल्ली में फ्लाइट के रेडोम में क्षति देखी गई।

15 अक्टूबर को भी विमान से टकराया पक्षी
इससे पहले भी अकासा एयर के विमान से पक्षी टकराने की घटना सामने आ चुकी है। इसी महीने 15 तारीख को मुंबई से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर के VT- YAE विमान से एक पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद विमान को वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा था। डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि पक्षी से टकराने के बाद विमान के इंजन में जलने की गंध आ रही थी। विमान के इंजन पर एक पक्षी का अवशेष भी पाया गया था।

1900 फीट की ऊंचाई पर अकासा एयरलाइन की फ्लाइट से टकराया पक्षी, दिल्ली  एयरपोर्ट पर लैंडिंग, दिखा डैमेज - bird strike on akasa airlines Ahmedabad  Delhi flight ntc - AajTak

आपको बता दें कि अकासा एयर ने 15 सितंबर 2022 से चेन्नई-मुंबई, 26 सितंबर से चेन्नई-बेंगलुरु मार्ग पर उड़ानें शुरू करने का फैसला किया था। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 7 अगस्त 2022 को मुंबई-अहमदाबाद उड़ान का उद्घाटन किया था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …