- मेनका गांधी ने किसान महिलाओं के साथ की धान रोपाई
- जनचौपाल से पहले अन्नदाता महिलाओं से की बातचीत
- महिलाओं को देखकर गाड़ी रुकवाई फिर हाथ बंटवाया
सुलतानपुर- पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन जासापारा गांव में अन्नदाता महिलाओं के साथ धान की रोपाई की। दरअसल सांसद मेनका गांधी जयसिंहपुर थाने के चमरा का बंधवा गांव में जनचौपाल को संबोधित कर स्व. सुरेंद्र कुमार निषाद के सड़क दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने अमिलिया विसुई गांव जा रही थी तभी उनकी नजर जासापारा गांव में सड़क किनारे खेतों में धान रोपते हुए अन्नदाता महिलाओं पर पड़ी। मेनका ने गाड़ी रुकवाई और सीधे महिला किसानों के पास पहुंची और उनको प्रोत्साहित करने के लिए उनके साथ धान रोपाई करने लगी। यहां पर उन्होंने अन्नदाता महिलाओं के साथ काफी देर बातचीत भी की और सबका हालचाल जाना। मेनका गांधी का यह रूप देख कर अन्नदाता महिलाएं अचंभित थी और उनके खुशी का ठिकाना नहीं था।
यह भी पढ़ें-सीएम योगी को नन्हे कलाकारों का ‘गिफ्ट’, 100 दिन पूरे होने पर नन्हे बच्चों ने गाया गीत…
इस दौरान उन्होंने दर्जन भर से अधिक गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। इसके पूर्व गांधी ने शास्त्री नगर स्थित आवास पर प्रातः जनता दर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को फोन कर तत्काल निस्तारण के लिए कहा। उन्होंने एक जुलाई को नकराही गांव में सड़क हादसे में मारे गए 6 लोगो के परिजनों को सांत्वना देते हुए जिला प्रशासन को आर्थिक मदद देने के लिए निर्देशित किया। मेनका गांधी ने कहा कि मैंने सांसद की जिम्मेदारी को मां की तरह संभाला है। उन्होंने कहा, मां क्या चाहती है घर सुंदर हो और सब संतुष्ट हों। उन्होंने कहा मैंने अब तक संसदीय क्षेत्र के 700 ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़वाई है, जर्जर तारों को बदलवाया है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज, जानवरों का अस्पताल, नवोदय विद्यालय राजकीय पॉलिटेक्निक, चार फायर स्टेशन, एफएम रेडियो, सतहरी झील, चीनी मिल आदि पर काम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा बड़े काम तो अपनी जगह है लेकिन मेरी दिलचस्पी आपके व्यक्तिगत मुसीबतों पर ज्यादा होती है।
यह भी पढ़ें-विजयवाड़ा में पीएम की सुरक्षा में सेंध! प्रदर्शनकारियों ने चॉपर के पास उड़ाए काले गुब्बारे, 4 गिरफ्तार
मेनका गांधी ने आगे कहा कि, प्रदेश की योगी सरकार की प्रत्येक परिवार को रोजगार दिलाने के लिए परिवार कार्ड बनाने की योजना युवा बेरोजगारों के लिए वरदान साबित होगी। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गांधी ने कहा कि पॉलीथिन के उत्पादन पर भी प्रतिबंध लगाकर इसे पूर्णतया बंद करने की जरूरत है,उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इसकी सफलता के लिए नागरिक भरपूर सहयोग करेंगे। गांधी ने चक विड़ार, बंदरहा एवं अमिलिया विसुई गांव में भाजपा कार्यकर्ता मृतक मनोज वर्मा ,शैलेन्द्र सिंह एवं सुरेन्द्र कुमार निषाद के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व सांत्वना व्यक्त की।आज सांसद के साथ प्रमुख रूप से शशिकांत पांडे, सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, श्याम बहादुर पांडे, संदीप प्रताप सिंह, संदीप मिश्रा, प्रशांत द्विवेदी, प्रदीप यादव, सुभाष वर्मा,संदीप पांडे, पन्नालाल जायसवाल, अजीत यादव,अरविंद वर्मा, रणजीत सिंह, प्रधान “प्रदीप शर्मा अनवर खान आदि मौजूद रहे।