Breaking News

मेरठ दौरे से पहले सीएम योगी ने मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की समीक्षा, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

  • सीएम योगी ने खेल विश्वविद्यालय की समीक्षा

  • निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश

  • ‘विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश के लिए गौरव का प्रतीक होगा’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ दौरे से पहले गुरवार को अपने सरकारी आवास पर मेजर ध्यानचंद खेल विवि के निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में एक ले-आउट का प्रस्तुतिकरण किया गया। सीएम ने इस खेल विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के विकास के साथ निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। 90 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाला खेल विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश के लिए गौरव का प्रतीक होगा।

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh Visit Lucknow: तीन दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ पहुंचेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

खेल विश्वविद्यालय की डिजाइन को लेकर सीएम योगी ने कहा कि डिजाइन,निर्माण के लिए तकनीकी संस्थाओं का सहयोग लें, उन्होने कहा कि डिजाइन यूपी की सांस्कृतिक विरासत, सम्पदा से प्रेरित हो, प्रदेश की कला संस्कृति,वास्तु विशेषताओं का समावेश किया जाए। इस खेल विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का विकास किया जाए। साथ ही, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के दृष्टिगत निर्माण कार्यों को सम्पादित किया जाए। यह एक आईकॉनिक प्रोजेक्ट है। इस विश्वविद्यालय का परिसर एक विशिष्ट परिसर होगा, जिससे प्रदेश के युवाओं में खेल के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी।

यहां सभी तरह के ओलंपिक खेलों जैसे-हॉकी, वॉलीबॉल, ट्रैक एंड फील्ड, शूटिंग रेंज, जैवलिन थ्रो, भारोत्तोलन आदि की अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं विकसित की जाएगी। साथ ही, भारत के पारंपरिक खेल जैसे-मलखम्भ, खो-खो आदि जैसे खेलों के प्रोत्साहन के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशान्त त्रिवेदी, प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: BJP के निलंबित MLA टी राजा सिंह को जेल भेजा, PD Act के तहत हुई कार्रवाई, ओवैसी ने की शांति की अपील

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …