Breaking News

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की यात्रा में शामिल हुईं एक्ट्रेस रिया सेन, राहुल के साथ वीडियो वायरल

  • भारत जोड़ो यात्रा में रिया सेन

  • राहुल के साथ चली रिया सेन

  • अभिनेत्री रिया सेन की तस्वीर वायरल

  • पहले पूजा भट्ट भी हो चुकी हैं शामिल

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज (गुरुवार) भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) की शुरुआत महाराष्ट्र के अकोला से की। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन (Riya Sen) राहुल के साथ यात्रा में शामिल हुईं। इससे पहले अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन को कोर्ट से झटका, जमानत की याचिका खारिज

रिया सेन की तस्वीर वायरल

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ अभिनेत्री रिया सेन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में रिया सेन सड़क पर राहुल गांधी के साथ चलती दिख रही हैं। इस दौरान पार्टी ने दूसरे बड़े नेता भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी का संबोधन

राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान लोगों का सड़क पर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वहीं, उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। राहुल गांधी ने इस दौरान लोगों को संबोधित भी किया।

केंद्र सरकार पर हमला

कांग्रेस नेता ने कहा कि बड़े औद्योगिक घराने नहीं, बल्कि छोटे और मध्यम उद्यम बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करते हैं। उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र की 2016 की नोटबंदी की वजह से सारे छोटे उद्यम तबाह हो गए। राहुल गांधी ने नांदेड़ से 7 नवंबर को महाराष्ट्र में यात्रा की शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ें: चार दिवसीय विराट किसान मेले का शुभारंभ ,सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने किया शुभारंभ

20 नवंबर MP में प्रवेश करेगी यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अभी तक महाराष्ट्र के हिंगोली और वाशिम जिलों से गुजर चुकी है। महाराष्ट्र के अकोला और बुलढाणा जिले से गुजरने के बाद 20 नवंबर को यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। कांग्रेस की यात्रा में राहुल के साथ एनसीपी और शिवसेना के नेता भी शामिल हो चुके हैं।

About Mansi Sahu

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …