Breaking News

UP TET पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, PNP के सचिव संजय उपाध्याय गिरफ्तार

  • 28 नवंबर को परीक्षा से कुछ घंटे पहले लीक हुआ था पेपर
  • संजय उपाध्याय को कल ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव पद से किया था निलंबित
  • प्रिंटिंग प्रेस का मालिक भी गिरफ्तार

यूपी डेस्क: शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने परीक्षा के दौरान पीएनपी के सचिव रहे संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पीएनपी के सचिव रहे संजय उपाध्याय को आज गिरफ्तार किया गया। उपाध्याय को कल ही सरकार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव पद से निलंबित कर दिया था। बताया जा रहा है कि संजय उपाध्याय की देखरेख में ही प्राइवेट कंपनी आरएसएम फिनसर्व कंपनी को पेपर छापने का ठेका दिया गया था।

प्रिंटिंग प्रेस का मालिक भी गिरफ्तार

एसटीएफ की टीम ने एग्जाम का पेपर छापने वाली कंपनी के मालिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। एसटीएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूपी टेट परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट होने के सम्बन्ध में प्रश्न पत्र प्रिंट करने वाली कम्पनी के डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद थाना सूरजपुर क्षेत्र, ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि 28 नवंबर को यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की परीक्षा के दौरान मथुरा, बुलंदशहर और गाजियाबाद में पेपर लीक हो गया, जिसके बाद सरकार ने आनन-फानन में परीक्षा रद्द कर दी। सरकार ने इस मामले की जांच का जिम्मा एसटीएफ को सौंपा है। वहीं शिक्षा विभाग इस महीने परीक्षा कराने की तैयारी में है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …