इमरान खान को तगड़ा झटका
PTI के सेनेटर को किया गिरफ्तार
सेना के खिलाफ बयान काआरोप
अक्टूबर में भी हुए थे गिरफ्तार
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) चल रहे राजनीतिक उथल पुथल के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को बड़ा झटका लगा है। इमरान के करीबी और PTI सेनेटर आजम स्वाती को सेना ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा में गंगा जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया
आजम स्वाती पर आरोप
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सीनेटर आजम स्वाती (Azam Swati) पर आरोप है कि उन्होंने सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। आरोप है कि आजम स्वाती ने सेना बड़े अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। साइबर क्राइम रिपोर्टिंग सेंटर में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
सेना के लिए कहे अपशब्द
शिकायत में कहा गया है कि तहरीक-ए-इंसाफ के सीनेटर आजम स्वाती ने अपने ट्वीट में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के खिलाफ अपशब्द कहे हैं। ट्वीट में पाक सेना से जुड़े अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। शिकायत में आजम स्वाती के अलावा दो और ट्विटर अकाउंट्स का जिक्र किया गया है। शिकायत के अनुसार पाक आर्मी के अधिकारियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया।
ये भी पढ़ें: आफताब पूनावाला का कल हो सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट , 24 नवंबर को अधूरा रह गया था टेस्ट
अक्टूबर में भी हुए थे गिरफ्तार
आजम स्वाती को सेना को अपमानित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले उन्हें अक्टूबर में गिरफ्तार किया था और जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि जेल में उन्हें बुरी तरह से पीटा गया था।