Breaking News

Sanjay Raut: पात्रा चॉल घोटाले पर संजय राउत को बड़ा झटका, 22 अगस्त तक जेल में रहेंगे

  • पात्रा चॉल घोटाले पर संजय राउत को बड़ा झटका

  • 22 अगस्त तक जेल मे रहेंगे संजय राउत

  • 31 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी

नेशनल डेस्क: आज पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार हुए शिवसेना सांसद संजय राउत को बड़ा झटका लगा है। अदालत ने संजय राउत को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

संजय राउत को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा |  TV9 Bharatvarsh

बता दें संजय राउत अभी तक ईडी की हिरासत में थे। पिछले गुरुवार को राउत को कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद विशेष अदालत ने ईडी की हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ा दी थी। पिछले दिनों ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को भी पूछताछ के लिए तलब किया था।

31 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी 60 वर्षीय राउत को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने राउत के घर पर सुबह-सुबह छापा मारा था। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था, इसके बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अदालत ने उन्हें चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद उनकी रिमांड आठ अगस्त तक बढ़ाई गई थी।

संजय राउत को 22 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

बता दें कि इसके साथ ही कोर्ट ने आर्थर रोड जेल के सूपरिंटेंडेंट को इस बात की जानकारी दी जाए ताकि घर का खाना और डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाई उन्हें दी जाए। वहीं बेड के संदर्भ में अदालत ने कहा कि हम कुछ कह नहीं सकते हैं। उसके बारे में जेलर ही बता सकता है।

क्या है पात्रा चॉल केस

पात्रा चॉल घोटाला मुंबई के उपनगरीय इलाके गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर का है। यह इलाका पात्रा चॉल के नाम से लोकप्रिय है। यह 47 एकड़ में फैला है, जिसमें कुल 672 घर हैं। इसी पात्रा चॉल पुनर्विकास परियोजना में धांधली के मामले की जांच अब ईडी के हाथों में है। पुनर्वास का ठेका गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को दे दिया था। लेकिन, 14 साल बाद भी लोगों को घर नहीं मिला है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …