यूपी में स्वच्छता के बड़े-बड़े दावे फेल
गाजीपुर पुलिस लाइन से गंदगी का वीडियो वायरल
मनोज कुमार नामक सिपाही ने बनाया वीडियो
यूपी न्यूज: सफाई और स्वच्छता को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और कई नेता सड़कों पर झाडू लगाते देखे गए। वहीं, उत्तर प्रदेश के भी बड़े अधिकारी अपने कार्यालयों में झाड़ू लगाते दिखाए गए। लेकिन इस स्वच्छता को लेकर दावे उत्तरप्रदेश में फिके होते दिखाई दे रहे हैं। इसका असल सच्चाई उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जनपद के पुलिस लाइन में मिला। पुलिस लाइन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो खुद वहीं का एक पुलिस कर्मी बना रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है। बाथरूम व किचन के सामने कितनी गंदगी फैली है। जो बीमारियों को खुली दावत दे रही है।
मनोज कुमार नामक सिपाही ने बनाया वीडियो
गाजीपुर पुलिस लाईन का वायरल वीडियो बनाने वाला शख्स कोई और नहीं खुद एक पुलिस कर्मी है। वीडियो बनाते समय सिपाही कह रहा है की मैं वहीं सिपाही हूं, जिसने फिरोजाबाद में खराब भोजन के लिए आवाज उठाया था । अब सवाल ये उठता है,की क्या पुलिस के उच्चाधिकारि पुलिस लाइन का दौरा कर वहां की व्यवस्था नहीं देखते अगर दौरा करते है तो वहां की कमियां नहीं दिखती।
फिरोजाबाद में भी खाने को लेकर उठाया था आवाज
गाजीपुर पुलिस लाइन का विडियों वायरल करने वाला पुलिस का जवान कुछ माह पहले फिरोजाबाद में खराब भोजन को लेकर आवाज उठाया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। उस समय सिपाही का विडियों जैसे ही वायरल हुआ पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । जिसके वाद उक्त जवान को गाजीपुर में ट्रांसफर कर दिया। अब वही जवान गाजीपुर पुलिस लाइन का पोल खोलते हुए सफाई को लेकर एक विडियों वायरल कर दिया।