Breaking News

Bollywood में ड्रग्स को लेकर विक्रम भट्ट का बड़ा खुलासा, कहा- ट्रे में सजाकर परोसे जाते हैं Drugs

  • बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर विक्रम भट्ट का बड़ा खुलासा
  • कहा-पार्टीज में अलग-अलग तरह के ड्रग्स ऑफर किए जाते हैं
  • ‘ड्रग्स को ट्रे में सजाकर परोसा जाता है’

बॉलीवुड डेस्क:  सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से और रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से बॉलीवुड में तहलका मचा हुआ है। इस मामले में कई ड्रग पेडलरों की गिरफ्तारी हुई है। जिनके जरिए कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आने की भी जानकारी मिल रही है। साथ ही दो बड़ी एक्ट्रेसेज के नाम भी सामने आए हैं। जिनपर NCB कभी भी शिकंजा कस सकती है। इसी बीच फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट ने भी बॉलीवुड में फैले ड्रग्स रैकेट पर बड़ा खुलासा करते हुए हर किसी को चौंका दिया है।

एक  इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने बताया,’मैं कई बड़ी पार्टियों में गया हूं, लेकिन कभी किसी ऐसी पार्टी में नहीं गया, जहां किसी ने ड्रग्स लिया हो। विक्रम भट्ट ने आगे कहा कि,’कभी किसी ने मुझे बताया था कि कुछ पार्टीज में अलग-अलग तरह के ड्रग्स ऑफर किए जाते हैं। ड्रग्स को ट्रे में सजाकर परोसा जाता है। ऐसे में मेहमान अपनी पसंद से ड्रग्स चुनते हैं और इनका सेवन करते हैं। लेकिन, मैंने खुद कभी ऐसा कुछ नहीं देखा।’

विक्रम भट्ट ने कहा कि, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का कोई सेवन नहीं करता है। अगर यह पूरी दुनिया में हो रहा है तो फिल्म इंडस्ट्री में भी होता है। यह बचकाना लगता है, कहने और विश्वास करने में कि ड्रग्स मात्र बॉलीवुड में लिया जाता हैं।’

विक्रम भट्ट ने खुद से जुड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, मैंने धुम्रपान और शराब छोड़ने के बाद से ही पार्टियों में जान बंद कर दिया है। क्योंकि पहले मुझे पार्टियों में जाना काफी पसंद था और मैं शराब भी पीता था और धुम्रपान भी करता था। हालांकि, अब ये सब मैंने छोड़ दिया है।’

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …