उपचुनावों को लेकर हुई Election Commission की अहम बैठक
29 नवंबर से पहले बिहार में हो जाएंगे चुनाव
65 विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर होगा उपचुनाव
नेशनल डेस्क : इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। कोरोना काल में यह पहला चुनाव होगा। उपचुनावों को लेकर आज(शुक्रवार) को चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई है। सभी प्रदेशों के चुनाव अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे। बैठक में उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की समीक्षा की गई। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए कहा है, कि 29 नवंबर से पहले बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया कर ली जाएगी। साथ ही आयोग ने कहा बिहार विधानसभा चुनाव के साथ देश की 65 विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे।
फिलहाल अभी चुनाव आयोग ने सिर्फ इस बात की पुष्टि की है कि 29 नवंबर से पहले चुनाव करा लिए जाएंगे। लेकिन चुनाव की तारीखों को लेकर अभी कोई एलान नहीं हुआ है।उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के पीछे का कारण कानून व्यवस्था और संबंधित लॉजिस्टिक की आसान आवाजाही सुनिश्चित करना है।चुनाव आयोग ने कहा, बिहार विधानसभा चुनावों की समय-सारणी (Time table) के साथ, इन उप-चुनावों की घोषणा आयोग द्वारा उचित समय पर कर दी जाएगी।
Read More Stories