Breaking News

Bihar: महेंद्र नाथ मंदिर में सोमवारी के दिन जल चढ़ाने के दौरान मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत

  • बिहार के सीवान जिले महेंद्रनाथ मंदिर में मची भगदड़

  • भगदड़ में 2 महिलाओं की मौत

Bihar: आज सावन के पहली सोमवारी पर देशभर के तमाम शिवालयों में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में बिहार के सीवान जिले से एक दुखद हादसा हो गया। यहां के ऐतिहासिक महेंद्रनाथ मंदिर में प्रवेश के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें दो महिला श्रद्धालुओं की मौत भीड़ में दबने से हो गई। जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला श्रद्धालुओं को फौरन सीवान सदर अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। घटना के बाद मंदिर के प्रांगण में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रशासन के खराब इंतजाम पर भक्तों में भारी आक्रोश
हादसे के बाद मंदिर में भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है, जो श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित कर रही है। फिलहाल मंदिर में हालात सामान्य हैं। हादसे को लेकर लोगों में प्रशासन के खराब इंतजाम को लेकर भारी आक्रोश है। समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से भी लोगों में काफी गुस्सा है।

हादसे में दो महिलाओं की मौत
मृतका की पहचान हुसैनगंज के प्रतापपुर गांव निवासी लीलादेवी देवी के रूप में हुई है। वहीं दूसरी मृत महिला सोहगमती देवी है जो जीरादेई प्रखण्ड के पठार गांव की रहने वाली बताई जा रही हैं। घायलों में प्रतापपुर निवासी जनक देव भगत की पत्नी शिव कुमारी और हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर निवासी दीनानाथ यादव की पत्नी अजोरिया देवी है।

मंदिर में प्रवेश करते मची भगदड़
आज पहली सोमवारी पर बड़ी संख्या में लोग बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए सीवान जिले के सिसवन प्रखंड स्थित प्रसिद्ध बाबा महेंद्रनाथ धाम मंदिर आए थे। श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में जलाभिषेक के लिए मंदिर में प्रवेश कर रही थी कि भगदड़ मच गया। इस दौरान भीड़ में चार महिलाएं दब गईं, जिसमें दो की मौत मौके पर ही दम घुटने के कारण गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गिरने और दबने के कारण घायल हो गईं। शव को देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …