अकासा एयर की फ्लाइट से टकराया पक्षी
दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान को कराया लैंड
अहमदाबाद से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट
नेशनल डेस्क: अकासा एयर की फ्लाइट से पक्षी टकरा गया। ये घटना तब सामने आई, जब फ्लाइट अहमदाबाद से दिल्ली आ रही थी। बर्ड हिट के बाद विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही लैंड हुआ। हालांकि फ्लाइट के डैमेज होने की खबर सामने आई है। अकासा की पहली कमर्शियल फ्लाइट अगस्त में शुरू हुई थी।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि 27 अक्टूबर को अकासा B-737-8 (Max) विमान VT-YAF ऑपरेटिंग फ्लाइट QP-1333 से 1900 फीट की चढ़ाई के दौरान एक पक्षी टकरा गया. लैंडिंग के बाद दिल्ली में फ्लाइट के रेडोम में क्षति देखी गई।
Akasa Air flight QP 1333 flying from Ahmedabad to Delhi on Oct 27 suffered a bird hit. The aircraft landed safely and all passengers were deboarded. As a result, the aircraft has been positioned for a detailed inspection: Akasa Air spokesperson pic.twitter.com/HqL8sEWRQI
— ANI (@ANI) October 27, 2022
15 अक्टूबर को भी विमान से टकराया पक्षी
इससे पहले भी अकासा एयर के विमान से पक्षी टकराने की घटना सामने आ चुकी है। इसी महीने 15 तारीख को मुंबई से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर के VT- YAE विमान से एक पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद विमान को वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा था। डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि पक्षी से टकराने के बाद विमान के इंजन में जलने की गंध आ रही थी। विमान के इंजन पर एक पक्षी का अवशेष भी पाया गया था।
आपको बता दें कि अकासा एयर ने 15 सितंबर 2022 से चेन्नई-मुंबई, 26 सितंबर से चेन्नई-बेंगलुरु मार्ग पर उड़ानें शुरू करने का फैसला किया था। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 7 अगस्त 2022 को मुंबई-अहमदाबाद उड़ान का उद्घाटन किया था।