Breaking News

आचार संहिता के उल्लघंन के आरोप में BJP विधायक ध्वाला की सरकारी गाड़ी जब्त

हिमाचल प्रदेश:  आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में भाजपा विधायक रमेश ध्वाला की सरकारी गाड़ी को हिमाचल पुलिस ने जब्त किया है।  जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के ज्वालामुखी में पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस के बाहर विधायक की सरकारी गाड़ी खड़ी थी।  बीती रात एसडीएम ने पुलिस दल के साथ मिलकर रमेश धवाला की सरकारी गाड़ी कब्ज़े में ली। गाड़ी और लॉग बुक को भी कब्जे में ले लिया गया है।


कांग्रेस नेता ने पुलिस से की शिकायत

सुत्रों के अनुसार,  इस मामले में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता संजय ने पुलिस को शिकायतपत्र सौंपा था।  पूर्व विधायक ने शिकायत पत्र में लिखा था कि ज्वालामुखी के सरकारी रेस्ट हाउस में एक गाड़ी खड़ी है, जोकि योजना बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला की है।

इस गाड़ी का प्रयोग चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया जा रहा है। पूर्व विधायक ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है। उधर, मीडिया को दिए बयानों में रमेश ध्वाला ने कहा है कि पूर्व विधायक द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने गाड़ी का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया है।

 

About admin

Check Also

संसदीय क्षेत्र में स्मृति ईरानी, जनसंवाद कार्यक्रम में की शिरकत

संसदीय क्षेत्र में खूब पसीना बहा रहीं स्मृति ईरानी तीन नगर पंचायतों में मिली हार …