Breaking News

हिमाचल चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत इन नेताओं के नाम

  • हिमाचल चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

  • पीएम मोदी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल

  • स्टार प्रचारकों में चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से ही सभी सियासी दलों ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कुल 40 लोगों का नाम शामिल है।

बीजेपी के स्टार प्रचारकों में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। पीएम मोदी के अलावा इस लिस्ट में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई पूर्व एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं।

बीजेपी के स्टार प्रचारकों में गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग सिंह ठाकुर, वीके सिंह, हरदीप पुरी, बीजेपी संगठन के महामंत्री बीएल संतोष के अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार का नाम भी शामिल है।

स्टार प्रचारकों में चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल
बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया है। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम शामिल है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …