Breaking News

आयोध्य़ा में भव्यतम दीपोत्सव समारोह में शामिल होकर पीएम मोदी करेंगे राज्याभिषेक, जाने पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली: अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई धामों के दर्शन के लिए गए थे। वह महाकाल नगरी उज्जैन, बाबा केदारनाथ और स्वामी बदरीनारायण गए हुए थे। इसके बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आयोध्या के भव्यतम दीपोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम का जायजा लेंगे।

Ayodhya Deepotsav: दीपोत्सव समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी, देखें उनके उनके मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल

बताया जा रहा है कि दीपावली के पावन पर्व पर पूरे आयोध्या तो दुल्हन की तरह सजाया गया है।

इस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। बताया जा रहा है कि भाजरा के कई दिग्गज नेता भी इसा कार्यक्रम मं शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि  पीएममोदी भगवान राम के राज्याभिषेक में भी शामिल होंगे। और साथ ही पीएम इसके बाद सरयू नदी के किनारे आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद वो ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का भी नजारा देखेंगे।  कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी करीब ढाई घंटा अयोध्या में रहेंगे। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

जाने क्या है  अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का पूरा कार्यक्रम?

कहा जा रहा है कि शाम 4.55 बजे: पीएम मोदी भगवान रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा करेंगे।

जिसके बाद से शाम 05.05 बजे: रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र साइट का दौरा करेंगे।

UP News: लखनऊ में घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से रिटायर्ड आईजी की हुई मौत, बेटा और पत्नी गंभीर

इसी क्रम में वह शाम 05.40 बजे: भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे।

शाम 06.25 बजे: सरयूजी घाट पर आरती करेंगे। शाम 06.40 बजे- दीपोत्सव में शामिल होंगे।

शाम 07.25 बजे: ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का नजारा देखेंगे।

बताया जा रहा है कि अयोध्या में यह छठा दीपोत्सव कार्यक्रम है, जिसका लिए यूपी की योगी सरकार जबरदस्त रुप से तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे राम के पेढ़ी घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन होता है। जब से प्रदेश में   योगी सरकार आई है, तब से इस दिपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सरकार की तरफ से हो रहा है।

About National Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …