दिल्ली डेस्क:- विधानसभा चुनाव(assembly elections) में अपनी दावेदारी ठोक रही आमम आदमी पार्टी मुश्किलों में फंसी हुई है। विधानसभा चुनाव से पहले महाठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों में फंसी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।लगातार लगाए जा रहे आरोपों के बाद अब केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की जा रही है।
सुकेश ने किया दावा
सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar)ने एक के बाद एक जेल के भीतर से कई लेटर भेजे हैं। जिसमें उसने दावा किया है कि उसको आम आदमी पार्टी द्वारा जेल के अंदर धमकी दी जा रही है। सुकेश की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों के बाद अब बीजेपी भी इस मैदान में कूद गई है । और ये मामला अब राजनीतिक मोड (political mode)लेता जा रहा है। बीजेपी ने दिल्ली के सीएम औऱ (AAP coordinator)आप संयोजक अरविंंद केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट(Lie detector test) कराने की मांग कर रही है ।
ये भी पढ़ें:-पिता और भाई ने सिंगर फरमानी की करी बदनामी, निकले सरिया लूट के मास्टरमाइंंड
मनोज तिवारी ने साधा निशाना
एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी(MP Manoj Tiwari) ने मंगलवार को मांग की है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए।मनोज तिवारी ने सवाल किया कि क्या अरविंद केजरीवाल इतनी बड़ी आरोपों पर चुप्पी साधे रखेंगे? जेल में बैठा व्यक्ति एक और चिट्ठी लिख रहा है कि उसे धमकियां मिल रही हैं। ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि इस मामले के तीनों आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो। इसके अलावा मनोज तिवारी ने यह भी मांग की है कि दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को जल्दी से जल्दी से किसी न्यूट्रल जेल(neutral gel) में डाला जाए ताकि वो सबूतों से छेड़छाड़ ना कर सके।
सुकेश ने आप पर उठाए सवाल
आपको बता दें कि महा ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जब दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। लेटर में सुकेश ने लिखा है कि गोवा और पंजाब चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने मुझसे पैसे मांगे थे और मैंने उन्हें पैसे दिए भी थे। सुकेश ने इस लेटर में आम आदमी पार्टी पर सवाल उठते हुए CM केजरीवाल का इस्तीफा मांगा है। महाठग ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि अगर मैं झूठा हूं तो केजरीवाल और सत्येंद्र जैन मुझ पर केस वापस लेने का दबाव क्यों बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-जिंदा हुए सिद्धू मूसेवाला, नया गाना हुआ रिलीज