Breaking News

वाराणसी में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का काशी दौरा

  • कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

  • ‘पूर्वांचल में नए सिरे से मजबूत करेंगे संगठन’

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह पहली बार गुरुवार की रात दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव के अलावा पार्टी पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं और सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने उनका बाबतपुर से लेकर सर्किट हाउस तक जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने कहाकि मेरे लिए सौभाग्य की बात है की प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार बाबा की नगरी में आया हूं। बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने काशी आया हूं। बाबा के दर्शन के बाद पार्टी की बैठक में भाग लूंगा।

यह भी पढ़ें: जल्दी न्याय में बाधा बन रहे अफसरों पर सीएम योगी का एक्शन, खराब परफार्मेंस वाले 73 अफसरों को नोटिस

वाराणसी पहुंचे भूपेंद्र सिंह का बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ढोल बाजे नगाड़े के साथ पहुंचे स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं उत्साह दिखा। जब प्रदेश अध्यक्ष का काफिला एयरपोर्ट से सर्किट हाऊस के लिए निकला तो काजीसराय, हरहुआ, तरना, शिवपुर में वाराणसी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर पुष्प वर्षा की। कार्यकर्ताओं के स्वागत को देखकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष गदगद दिखाई दिए।

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान संगठन का हाल जानेंगे। भाजपा प्रवक्ता नवरतन राठी ने बताया कि दो सितंबर को सुबह 10 बजे बाबा विश्वनाथ एवं कालभैरव के दर्शन के लिए जाएंगे। यहां दर्शन के बाद वह दोपहर में भारतीय जनता पार्टी के रोहनिया स्थित जिला कार्यालय पहुंचेंगे। यहां पर महिला मंडल की पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगी। इसके बाद वह वाराणसी समेत काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आज अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लेने के बाद शाम को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जाएंगे। यहां एक वरिष्ठ पत्रकार की एक पुस्तक का विमोचन होना है, जिसमें बीजेपी के कई अन्य कद्दावर नेता भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla Death Anniversary: 40 लोगों को पछाड़ बने थे बेस्ट मॉडल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …