Breaking News

रामपुर में 10 गोवंशों में मिले लंपी वायरस के लक्षण, इलाके में मचा हड़कंप

  • रामपुर में 10 गोवंशों में मिले लंपी वायरस के लक्षण

  • इलाज में जुटी डॉक्टरों की टीम

यूपी डेस्क: यूपी के जनपद रामपुर में 10 गोवंशों में लंपी वायरस के लक्षण मिले। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद पशु चिकित्सा विभाग की ओर से डॉक्टरों की टीम ऐसे पशुओं का इलाज करने में लगी है और लोगों को किस तरह से लंपी वायरस से पशुओ को बचाएं, उसके उपाय भी बता रहा है।

Lumpy Skin Disease Gujarat: Lumpy skin disease spreads to 17 districts of Gujarat, over 1,200 cattle dead so far; govt in tizzy - The Economic Times

बरहाल पशु चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा है कि इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। इसका उपचार है और इंसानों को इससे कोई खतरा नहीं है।वहीं, नोडल अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्रा ने बताया जनपद रामपुर में अभी तक 10 केस लंपी वायरस के सामने आए हैं। यह लंपी वायरस गोवंशों में ज्यादा और भैंस में कम है। तहसील मिलक में तीन ,है शाहबाद में तीन है, दो खोद में है, और दो हमारे सदर तहसील में है।

Explained: What is Lumpy Skin Disease? Can humans get infected with it? - Oneindia News

लंपी वायरस के लक्षण

  • शुरुआत में टेंपरेचर हंड्रेड एंड फाइव होता है।
  • पूरी बॉडी पर नोड्यूज हो जाते हैं पैरों में स्वेलिंग हो जाती है।
  • जानवर चारा खाना छोड़ देता है।

Haryana herders at wits' end as bovines come down with lumpy skin disease - Hindustan Times

लंपी वायरस का उपाय
लंपी वायरस के लक्षण इसका उपाय भी सिंपल है इसमें सिंपल एंटीबाईटिक पेरासिटामोल देते हैं। यह मच्छर के काटने से होता है। शाम के वक्त अगर नीम की पत्ती का धुंआ करें, तो उससे बचाव किया जा सकता है। डॉक्टर दिनेश चंद्रा ने कहा मेरी सभी से अपील है अगर किसी भी गोवंशिये पशु में लंपी वायरस पाया जाता है तो उसे अलग जगह पर रखें और मनुष्य को यह बीमारी नहीं लग रही है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …