Breaking News

श्री राधा रानी का जन्मोत्सव को लेकर CM योगी ने दिए निर्देश, पहली बार भक्तों को होंगे राधारानी के लाइव दर्शन

  • तीन और चार सितंबर को श्री राधा रानी का जन्मोत्सव

  • जन्मोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

  • पहली बार भक्तों को होंगे राधारानी के लाइव दर्शन

यूपी डेस्क: बरसाना में तीन और चार सितंबर को भगवान श्रीकृष्ण की आराध्य शक्ति श्री राधा रानी का जन्मोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं, जन्मोत्सव पर्व पर सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।

बरसाना में पहली बार राधारानी के भक्तों को दर्शन होंगे लाइव - पोस्ट इनशॉर्ट

सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस- प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। खास बात ये है कि पहली बार भक्तों को राधारानी के लाइव दर्शनों की व्यवस्था की गई है। इससे भीड़ के एक जगह जमा होने और अन्य अव्यवस्थाओं सो बचा जा सकेगा।

3 सितंबर से शुरू हो जाएगा कार्यक्रम
बरसाना में राधा अष्टमी महोत्सव 3 सितंबर से शुरुआत हो जायेगा। 3 सितंबर को शाम को चार बजे नंदगांव का गोस्वामी समाज बरसाना पहुंचेगा और मंदिर में जन्मोत्सव का समाज बधायी गायन होगा। फिर रात करीब 9 बजे से 10 बजे तक राधारानी और ठाकुर जी के दर्शन होंगे और मंदिर बंद हो जाएगा।

Radha Ashtami 2019: Krishna Also Prays Radha - Radha Ashtami 2019: अनादि और  अजन्मी राधा रानी - Amar Ujala Hindi News Live

रात दो बजे जन्म पर समाज गायन होगा और ढांढी-ढांढिन, नायन लीला गायी जाएंगी। इसके बाद सुबह 4:30 बजे जन्म अभिषेक के दर्शन होंगे। यह दर्शन 6:00 बजे तक होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसके बाद करीब 15 मिनट दर्शन बंद होने के बाद फिर से खुलेंगे।

Radharani's Devotees Will Be Seen Live For The First Time In Barsana

मेला पर ड्रोन से रखी जायेगी निगरानी 
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरसाने में मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए है। मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 6 जोन और 16 सेक्टरों में बांटा गया है। इस दौरान जोन की जिम्मेदारी अपर जिला अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी संभालेंगे, जबकि सेक्टर का प्रभार उप जिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी के पास होगा। इसके साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जायेगी।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …