Breaking News

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज, देखो हमरी काशी पुस्तक के विमोचन समारोह की करेंगे अध्यक्षता

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का वाराणसी दौरा

  • रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

  • बीजेपी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकत

वाराणसी: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंच रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर करीब साढ़े तीन बजे विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सर्किट हाउस आएंगे और विश्राम करने के बाद करीब पांच बजे रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां प्रख्यात लेखक हेमंत शर्मा की पुस्तक देखो हमरी काशी के विमोचन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ ही केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी काशी पहुंचेंगे। रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें: श्री राधा रानी का जन्मोत्सव को लेकर CM योगी ने दिए निर्देश, पहली बार भक्तों को होंगे राधारानी के लाइव दर्शन

करीब दो घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के कर कमलों से पुस्तक का विमोचन होगा। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इस समारोह में विशिष्टि अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा किया गया है। इस आयोजन के समापन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार को सुबह नौ बजे दिल्ली रवाना होंगे। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शुक्रवार की देर रात ही यहां से रवाना हो जाएंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। गुरुवार को उनके रूट आदि का भी रिहर्सल भी कराया गया। उधर, आयोजन स्थलों पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कराए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं। ऐसे में मंदिर में भी पुख्ता तैयारी कराई जा रही है। पार्टी पदाधिकारी रक्षा मंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। काशी प्रवास के दौरान रक्षा मंत्री पार्टी पदाधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें: रामपुर में 10 गोवंशों में मिले लंपी वायरस के लक्षण, इलाके में मचा हड़कंप

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …