Breaking News

Jammu Kashmir: पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर प्रवासी व्यक्ति पर किया हमला, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है मजदूर

  • जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग का सिलसिला जारी

  • पुलवामा में आतंकियों ने प्रवासी मजदूर पर किया हमला

  • पश्चिम बंगाल का रहने वाला है मजदूर

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग का सिलसिला जारी है। आतंकियों ने एकबार फिर पुलवामा जिले में एक मजदूर को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक, आतंकी हमले में घायल मजदूर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि इससे पहले पिछले माह यानी अगस्त में आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया था। पुलवामा के गदूरा इलाके में प्रवासी मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला किया गया था। इस वारदात में मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। मृतक मजदूर मोहम्मद मुमताज बिहार सकवा के रहने वाले थे। वहीं गंभीर रूप से जख्मी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल बिहार के रामपुर के रहने वाले थे।

मजदूर की हालत स्थिर
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकी हमले में घायल प्रवासी मजदूर का नाम मुनीरूल इस्लाम है। इस्लाम पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और पुलवामा में काम करते हैं। उनपर पुलवामा के उगरगुंड नेवा में आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। उन्हें पुलवामा के जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।

सुरक्षाबलों ने किया सर्च ऑपरेशन शुरू
हमले की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। इलाके से गुजरने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है। ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान भी शामिल हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …