Breaking News

Sidharth Shukla Death Anniversary: 40 लोगों को पछाड़ बने थे बेस्ट मॉडल

  • आज सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ था निधन 

  • पूरा देश सिद्धार्थ शुक्ला की कमी को महसूस करता हुआ

  • देशभर के 40 लोगों को पछाड़ बने थे बेस्ट मॉडल

Entertainment Desk: सिद्धार्थ शुक्ला आज भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन फैंस के दिलों में उनका एहसास हमेशा रहा है। बीते साल 2 सितंबर 2021 में टीवी के हार्ट थ्रोब सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन के सिर्फ उनके फैंस और शहनाज गिल को ही नहीं, बल्कि टीवी और बॉलीवुड सहित पूरे देश को अन्दर से झकझोर दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। 1 साल बाद भी जब भी सोशल मीडिया पर लोग सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी कोई पोस्ट देखते हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं और दिल यकीन नहीं कर पाता कि आज वह हमारे बीच नहीं है। सिद्धार्थ शुक्ला की फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी पर आज हम उनके करियर और निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं।

हिंदू ब्राह्मण फैमिली में जन्में सिद्धार्थ शुक्ला एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता अशोक शुक्ला सिविल इंजीनियर थे और मां हाउस वाइफ हैं। जब सिद्धार्थ शुक्ला मॉडलिंग करते थे उस दौरान ही लंग्स खराब होने की वजह से उनके पिता का निधन हो गया था और मां और दो बहनों और पूरे घर को संभालने की जिम्मेदारी सिद्धार्थ के कंधों पर आ गई थी। सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2004 में मॉडलिंग करियर शुरू किया था और साल 2005 में उन्होंने तुर्की में हुए मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में इंडिया को रिप्रेजेंट किया और पूरी दुनियाभर से 40 मॉडल्स को हराकर उन्होंने बेस्ट मॉडल का खिताब जीता।

सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी के अलावा कई रियलिटी शोज भी किए और शो होस्ट भी किए। सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2014 में रिलीज हुई वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने अंगद का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने ‘बिजनेस इन कजाकिस्तान’ फिल्म में भी काम किया। टीवी और फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में नजर आए थे। इस सीरीज को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। इन सबके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला ने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे शोज भी जीते।

About Ragini Sinha

Check Also

बीजेपी सांसद किरण खेर के खिलाफ आप और कांग्रेस ने खोला मोर्चा, किया था ‘जूते मारने’ की टिप्पणी

बीजेपी सांसद किरण खेर की ‘जूते मारने’ वाली टिप्पणी पर बवाल किरण खेर के खिलाफ …