Breaking News

चित्रकूट में आज से बीजेपी का प्रदेश स्तरीय शिविर होगा शुरु, सीएम योगी सहित कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में होंगे शामिल

  • चित्रकूट में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

  • 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगी मंथन

  • केन्द्र और प्रदेश सरकार के मंत्री होंगे शामिल

यूपी डेस्क: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में आज से बीजेपी का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का शुभारंभ होगा जो कि 31 जुलाई तक चलेगा। जिसमें उत्तर प्रदेश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी सियासी मंथन करेगी। पहले दिन भाजपा के प्रदेश प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। प्रदेश सरकार के डेढ़ दर्जन मौजूद रहेंगे। चित्रकूट के बिंदीराम होटल में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिविर आयोजित किया गया है और इसमें ट्रेनिंग क्लास भी चलेगी। जानकारी के मुताबिक राज्य से सीएम योगी आदित्यनाथ समेत राज्य सरकार के 19 कैबिनेट मंत्री और दोनों डिप्टी सीएम इस शिविर में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें: असम में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 12 जिहादियों को किया गिरफ्तार, आतंकी संगठनों से संबंधों होने का लगा आरोप

असल में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और वह लगातार अपना जनाधार मजबूत कर रही है। राज्य में इस साल निकाय चुनाव होने वाले है। जो बीजेपी के लिए काफी अहम है। लिहाजा बीजेपी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी के जिलाध्यक्ष और संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित प्रदेश कमेटी के 40 पदाधिकारी शिविर में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही शिविर में यूपी के सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष और महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक और विभाग समन्वयक सहित कुल 22 पदाधिकारी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण वर्ग शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष के साथ ही मुरलीधर राव भी शामिल होंगे।

इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश के पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र के अध्यक्ष को भी शामिल होना है। इसमें 15 सत्र होंगे। इसमें एकात्म मानववाद से लेकर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद तक के सत्र होंगे। प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर इस आध्यात्मिक नगरी से संदेश भेजा जाएगा। इसमें भाजपा की कार्यपद्धति, अंत्योदय की तो बात होगी ही, इसके साथ ही पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य और दायित्व भी बताए जाएंगे। इसके साथ ही 2014 में भाजपा के केंद्र सरकार में आने के बाद किस तरह से पार्टी बढ़ी इस पर भी चर्चा होगी। तीन दिवसीय इस आयोजन में करीब दो सौ लोग रहेंगे। इसके साथ ही मंत्रियों और वीवीआईपी मेहमानों के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की तैयारी की है।

यह भी पढ़ें: MiG 21 Crashes: मिग-21 विमान बाड़मेर में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, विमान में सवार दोनों पायलट की मौत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …