Breaking News

Blast In Afghanistan: नॉर्थ अफगानिस्तान में बड़ा बम ब्लास्ट, 16 की मौत,26 घायल

  • नॉर्थ अफगानिस्तान में  बम ब्लास्ट

  • हादसे में करीब 16 लोगों की मौत

  • 24 लोग हुए घायल

  • एएफपी न्यूज एजेंसी ने की पुष्टि

इंटरनेशनल डेस्क:- नॉर्थ अफगानिस्तान में  बम ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में करीब 16 लोगों की मौत हो गई है । इसमें 10 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। जबकि 24 लोग घायल हो गये हैं। एएफपी समाचार एजेंसी ने इस खबर की पुष्टि की है ।

ये भी पढ़ें:-चुनाव आयोग पहुंचे सपा महासचिव प्रो रामगोपाल यादव, प्रशासन पर लगाए आरोप

एएफपी ने डॉक्टर का हवाला दिया

एएफपी ने डॉक्टर का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है। वहीं, पीटीआई के मुताबिक तालिबान के एक अधिकारी का कहना है कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई है।

सितंबर में भी हुआ था ब्लास्ट

इससे पहले सितंबर के महीने में भी यहां आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 24 लोगों की जान चली गई थी। जिसमें ज्यादातर स्कूली छात्रा थे। तब दावा किया जा रहा था कि इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत ने हादसे को अंजाम दिया था। ज्यादातर हजारा और शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था। इससे पहले भी अप्रैल में काबुल के दो शैक्षिक संस्थानों में विस्फोट हुए थे जिसमें छह लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे।

एक पत्रकार ने ट्वीट करके दी थी जानकारी

अफगानिस्तान के एक पत्रकार बिलाल सरवरी ने अपने ट्वीट थ्रेड में इस हमले की जानकारी दी थी। उन्होंने दावा किया था कि काज उच्च शिक्षा केंद्र पुलिस स्टेशन 13 से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने कहा कि वतन हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने अस्पताल के अंदर कई शवों की पुष्टि की है। सरवरी ने कहा कि इलाके में समुदाय के एक नेता ने मुझे बताया कि मैंने अब तक 24 शवों की गिनती की है। उनमें से ज्यादातर मृतक युवा छात्र थे जिनके लिए उनके माता-पिता एक बेहतर भविष्य चाहते थे।

ये भी पढ़ें:-चाचा भतीजा हुए एक, शिवपाल यादव डिंपल के लिए मांग रहे वोट, कार्यकर्ताओं को दी सलाह

About Mansi Sahu

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …