मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को मिली जमानत
11 नवंबर को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में हुई थी सुनवाई
जैकलीन फर्नांडीज पर 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली मामला
मनोरंजन डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को जमानत दे दी गई है। कोर्ट ने उनसे दो लाख रुपए मुचलका और दो लाख रुपए की ही जमानत देने को कहा है। आपको बता दें कि इस केस में 11 नवंबर को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसके सिलसिले में जैकलीन लगातार दिल्ली कोर्ट पहुंच रही थीं। वे लगातार कोर्ट में सुनवाई के लिए वकील के कपड़ों में आ रही हैं।
उन्होंने कोर्ट में कहा था, ‘इस मामले में जांच एजेंसी को मैंने पूरा सहयोग किया। मैंने खुद इस मामले में सरेंडर किया है। इस पर ED ने कहा था कि जैकलीन के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, इसलिए उन्हें नियमित जमानत न दी जाए। इस पर कोर्ट ने ED से पूछा था कि अगर सबूत हैं तो आपने जैकलीन को अब तक अरेस्ट क्यों नहीं किया?
ED की तरफ से वकील ने कहा था, ‘जैकलीन एक विदेशी नागरिक हैं। उनका परिवार श्रीलंका में रहता है। जैकलीन ने दिसंबर 2021 में भागने की भी कोशिश की थी।’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि एक्ट्रेस सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं और विदेश भी भाग सकती हैं।
जैकलीन फर्नांडीज ख़िलाफ़ ये है मामला
ED के मुताबिक सुकेश के 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली मामले में जैकलीन अहम गवाह हैं। आरोप है कि जैकलीन, सुकेश को डेट कर रही थीं। इस दौरान कॉनमैन सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे तोहफे दिए हैं। इनमें ज्वेलरी, क्रॉकरी, 4 पर्शियन बिल्लियां और एक घोड़ा शामिल है। एक पर्शियन बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपए है। वहीं घोड़े की कीमत 52 लाख रुपए बताई गई है।