Breaking News

MCD Election 2022: आप ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग, सिसोदिया ने बीजेपी पर बोला हमला

  • MCD चुनाव को लेकर ‘आप’ एक्टिव

  • ‘आप’ ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग

  • ‘एमसीडी में भी केजरीवाल’ सॉन्ग

  • सिसोदिया ने बोला बीजेपी पर हमला

दिल्ली डेस्क: एमसीडी चुनाव (MCD Election) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कवायद तेज कर दी है। आप ने नगर निगम चुनाव से पहले अपना थीम सॉन्ग लॉन्च (Theme Song Launch) किया। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) ने ‘एमसीडी में भी केजरीवाल’ नाम से पार्टी का थीम सॉन्ग लॉन्च किया।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ एक बार फिर हुए कोरोना संक्रमित 

‘आप’ का थीम सॉन्ग लॉन्च

मनीष सिसोदिया ने ‘आप’ का थीम सॉन्ग लॉन्च करते हुए कहा कि एमसीडी चुनाव में हर तरफ एक ही आवाज सुनाई दे रही है, हर तरफ केजरीवाल। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी (BJP) से दुखी है। सिसोदिया ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनने के बाद सरकारी स्कूल ठीक हो गये, अस्पताल ठीक हो गये, तीर्थ यात्राएं ठीक से होने लगीं।

बीजेपी पर हमला

सिसोदिया ने कहा कि लोगों को बिजली मुफ्त मिलने लगी और सड़कें ठीक हो गईं। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कूड़े के पहाड़ बना दिया। गली-गली में आवारा पशुएं दीं। सिसोदिया ने आगे कहा कि बीजेपी ने लोगों को टूटी हुई गलियां दी। बीजेपी को मौका दिया तो एमसीडी की हालत खराब हो गई।

ये भी पढ़ें: कुरेले ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, 30 से अधिक जगहों पर चल रही कार्रवाई

बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा दिया

मनीष सिसोदिया का कहना है कि एमसीडी चुनाव का थीम सॉन्ग जनता ने दिया है। ‘एमसडी में भी केजरीवाल’ इस उम्मीद से कि अगर गलती से भी बीजेपी आ गई तो 5 साल तक गलियों में कूड़े रहेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में अबतक 3 पहाड़ बनाए हैं और 16 पहाड़ बना देंगे। उन्होंने थीम सॉन्ग लॉन्च करने के दौरान कहा कि हम गली-गली जाएंगे और लोगों से अरविंद केजरीवाल को वोट करने की अपील करेंगे।

About Mansi Sahu

Check Also

सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव पास, सीएम शिंदे ने केंद्र से की अपील

कर्नाटक और महाराष्ट्र का सीमा विवाद महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव पास सीएम एकनाथ शिंदे ने …